वॉशिंगटन. कृषि कानूनों को लेकर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर खेती की जमीन खरीदी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो अब बिल गेट्स अमेरिका के 18 राज्यों में कुल 2.42 लाख एकड़ खेती की जमीन के मालिक हो गए हैं। इतनी अधिक जमीन खरीदने के बाद बिल गेट्स अमेरिका में खेती वाली जमीन के सबसे बड़े मालिक हो गए हैं।