बिल गेट्स ने 18 राज्यों में खरीदी 242 हजार एकड़ जमीन, बने अमेरिका के 'सबसे बड़े किसान'

वॉशिंगटन. कृषि कानूनों को लेकर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं। ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बिल गेट्स ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर खेती की जमीन खरीदी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट की मानें तो अब बिल गेट्स अमेरिका के 18 राज्यों में कुल 2.42 लाख एकड़ खेती की जमीन के मालिक हो गए हैं। इतनी अधिक जमीन खरीदने के बाद बिल गेट्स अमेरिका में खेती वाली जमीन के सबसे बड़े मालिक हो गए हैं।  

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2021 11:03 AM IST
18
बिल गेट्स ने 18 राज्यों में खरीदी 242 हजार एकड़ जमीन, बने अमेरिका के 'सबसे बड़े किसान'

हालांकि, बिल गेट्स ने सिर्फ खेती योग्य जमीन में इंवेस्टमेंट नहीं किया है। बल्कि तमाम तरह की कुल 2,68,984 एकड़ जमीन के वो मालिक बन चुके हैं। ये जमीन अमेरिका के 19 राज्यों में स्थिति है। इनमें एरिजोना में स्थित जमीन भी शामिल जिस पर स्मार्ट सिटी बसाने की योजना है। 

28

65 साल के बिल गेट्स ने अमेरिका के लुसियाना में 69 हजार एकड़, अर्कंसस में करीब 48 हजार एकड़, एरिजोना में 25 हजार एकड़ खती योग्य जमीन खरीदी है। 

38

अब तक ये साफ नहीं हुआ है कि बिल गेट्स ने क्यों खेती की इतनी अधिक जमीन खरीदी है। इन जमीन से जुड़ी अधिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

48

बिग गेट्स ने ये जमीन सीधे तौर से, साथ ही पर्सनल इंवेस्टमेंट एन्टिटी कास्केड इंवेस्टमेंट के जरिए खरीदी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिल गेट्स ने 2018 में अपने गृह राज्य वॉशिंगटन में 16 हाजर एकड़ जमीन खरीदी थी। 

58

इनमें हॉर्स हैवेन हिल्स क्षेत्र की 14,500 एकड़ जमीन भी शामिल है, जो उन्होंने 1251 करोड़ रुपए में खरीदी थी। 

68

बताया जा रहा है कि ये उस साल अमेरिका में सबसे ऊंचे दाम में खरीदी गई जमीन थी। कास्केड इंवेस्टमेंट ने जमीन की खरीद पर अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इतना कहा है कि कंपनी सस्टेनेबल फार्मिंग को काफी मदद करती है।

78

2008 में बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने ऐलान किया था कि वो अफ्रीका और दुनिया के अन्य विकासशील क्षेत्रों के छोटे किसानों को फसल उगाने और उनकी आमदनी में मदद के लिए 2238 करोड़ रुपए की सहायता दे रहे हैं, ताकि छोटे किसान भूख और गरीबी से बाहर आ सकें।

88

फोटो सोर्स- गूगल।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos