हालांकि, बिल गेट्स ने सिर्फ खेती योग्य जमीन में इंवेस्टमेंट नहीं किया है। बल्कि तमाम तरह की कुल 2,68,984 एकड़ जमीन के वो मालिक बन चुके हैं। ये जमीन अमेरिका के 19 राज्यों में स्थिति है। इनमें एरिजोना में स्थित जमीन भी शामिल जिस पर स्मार्ट सिटी बसाने की योजना है।