इजरायली हमले के बीच 12 साल के लड़के का रैप वायरल, 2.4 मिलियन व्यू, सेलेब्रटी ने शेयर कर कहा- प्रेम ही जवाब है

वर्ल्ड डेस्क. इजरायल (Israeli) और हमास ( militant Hamas) के बीच एक हफ्ते से युद्ध जैसे हालात हैं। लगातार रॉकेट हमले किए जा रहे हैं। रॉकेट हमलों में फिलिस्तीन के 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सोशल मीडिया में गाजा पट्टी पर रहे हमले के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। दोनों तरफ से हवाई हमले सामान्य बात हो गई है। हमलों के बीच कई सेलेब्रटी ने रविवार को सोशल मीडिया पर गाजा के एक 12 साल के लड़के का वीडियो शेयर किया किया है। ये लड़का अपने शहर के संकट के बारे में रैप (rapping) करते हुए दिखाई दे रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : May 17, 2021 8:50 AM IST / Updated: May 17 2021, 02:55 PM IST
16
इजरायली हमले के बीच 12 साल के लड़के का रैप वायरल, 2.4 मिलियन व्यू, सेलेब्रटी ने शेयर कर कहा- प्रेम ही जवाब है

वायरल वीडियो में अब्देल रहमान अल-शांती (Abdel Rahman al-Shantti) खंडहर बिल्डिंग के बीच रैप करते हुए दिखाई दे रहा है। माना जा रहा है कि ये बिल्डिंग इजरायल के हवाई हमले से गिर गई है। अब्देल के द्वारा- फिलिस्तीन पर दशकों से कब्जा है, लेकिन सदियों से एक घर है। इस धरती से पीढ़ियों से मेरे परिवार की यादें रही हैं। बच्चे की बहन को देखकर, क्या वह इस लायक है? एक ऐसी दुनिया में पली-बढ़ी जहां उसके साथ एक जैसा व्यवहार नहीं किया जाता। 
 

26

इस वीडियो को @mca.rap ने अपने इंस्ट्राग्राम पेज पर शेयर किया है। यह अभी तक 2.4 मिलियन बार देखा जा चुका है। इसके साथ ही एक्टर टायरेस गिब्सन और ग्रैमी ऑवर्ड विनर म्यूजिक प्रोड्यूसर डीजे खालिद जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों ने शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए खालिद ने अपने कैप्शन में कहा, "यंग वर्ल्ड को आशीर्वाद दें । दुनिया की एकता, प्यार और शांति के लिए प्रार्थना। पूरी दुनिया में सभी को प्यार और शांति मिले। प्रेम ही जवाब है।

36

पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
अब्देल का एक वीडियो पिछले साल सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसके बाद को सुर्खियों में आ गया था। एक रूसी आउटलेट में दिए गए इंटरव्यू में उनका विरोध हुआ था। उन्होंने इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति की बात की थी। 
 

46

क्या कहा था अब्देल ने
एनवाई टाइम्स के अनुसार, उन्होंने अपने इंटरव्यू मे कहा था "मैं हमारे और इजराइल के बीच प्यार फैलाना चाहता हूं। लड़ाई और युद्ध का कोई कारण नहीं है। हमें इस रिश्ते को बेहतर और बेहतर बनाने की जरूरत है।  इस बयान का विरोध होने पर अब्देल के पिता सालेह अल-शांती ने कहा था उनका बेटा इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति नहीं बल्कि विश्व शांति चाहता था। 
 

56

इजरायल और हमाल के बीच एक हफ्ते से संघर्ष चल रहा है। बताया जा रहा है कि इजरायल ने करीब 1000 बम दागकर कई किलोमीटर तक हमास की सुरंगों को तबाह कर दिया। 

66

24 घंटे पहले हुए हवाई हमले से 42 फलस्तीनियों की मौत हो गयी थी। इजराइल और हमास संगठन के बीच हिंसा की इस घटना से पहले इजराइल के हवाई हमले में तीन इमारतें ध्वस्त हो गयी थीं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos