जानिए कौन हैं विजया, जिन्होंने लिया ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का फैसला

वॉशिंगटन. अमेरिका में बुधवार को डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने यूएस कैपिटल में हिंसा की थी। इससे पहले ट्रम्प ने अपने समर्थकों से यूएस कैपिटल पर जमा होने के लिए कहा था। उनकी इसी पोस्ट के चलते ट्विटर ने उनका अकाउंट ही सस्पेंड कर दिया। ट्विटर के इस फैसले के पीछे 45 साल की भारतीय मूल की विजया गड्डे बताई जा रही हैं। आईए जानते हैं कि विजया कौन हैं?

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2021 12:47 PM IST / Updated: Jan 11 2021, 06:18 PM IST

15
जानिए कौन हैं विजया, जिन्होंने लिया ट्रम्प का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का फैसला

विजया ट्विटर की टॉप लॉयर हैं। उनका जन्म भारत में हुआ। लेकिन परिवार के साथ वे बचपन में ही अमेरिका चली गईं। उनके पिता मैक्सिको की एक ऑयल रिफाइनरी में केमिकल इंजीनियर थे। विजया ने न्यू जर्सी में हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। 
 

25

विजया ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। वे 2011 से कॉर्पोरेट लॉयर के तौर पर ट्विटर से जुड़ीं। वे कंपनी की नीतियां तय करती हैं। बताया जाता है कि दुनिया की राजनीति में ट्विटर का जो रोल बढ़ा है, उसमें भी विजया का योगदान बताया जाता है। 
 

35

विजया ने 2018 में पीएम मोदी से मुलाकात की थी। विजया उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब अमेरिकी कंपनी पोलिटिको ने उन्हें सबसे ताकतवर सोशल मीडिया एक्जीक्यूटिव बताया था। मैग्जीन ने उन्हें दुनिया को बदलने वाली महिलाओं में शामिल किया था।

45

विजया ने की थी ट्रम्प के अकाउंट को सस्पेंड करने की पुष्टि 
विजया ने ही हिंसा के बाद ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट परमानेंट सस्पेंड करने की पुष्टि की थी। कंपनी का मानना है कि ट्रम्प ने अपने ट्वीट के जरिए US कैपिटल में दंगाइयों को उकसाया और उनका समर्थन किया।

55

इसके बाद विजया ने कहा था कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा होने का खतरा है, इसलिए डोनाल्ड ट्रम्प के अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने ट्विटर की पॉलिसी भी शेयर की थी। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos