विजया ने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से स्नातक किया। वे 2011 से कॉर्पोरेट लॉयर के तौर पर ट्विटर से जुड़ीं। वे कंपनी की नीतियां तय करती हैं। बताया जाता है कि दुनिया की राजनीति में ट्विटर का जो रोल बढ़ा है, उसमें भी विजया का योगदान बताया जाता है।