कहीं खिड़कियों से फेंकी जाती हैं कुर्सियां, कहीं तोड़ी जाती हैं प्लेट्स...इन देशों मनता है अजीब न्यू ईयर

Published : Jan 01, 2021, 03:45 PM IST

नई दिल्ली. पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है। कहीं लोग खा पीकर, नाच गाने के साथ जश्न मना रहे हैं, तो कहीं लोग नए संकल्पों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट कर  रहे हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं, जहां अजीबो गरीब तरीकों से नए साल का जश्न मनाया जाता हैं। कहीं लोग पुतले जलाते हैं, तो कहीं लोग कुर्सियों और प्लेट्स को तोड़ते हैं। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ देशों के बारे में जहां मनाए जाते हैं अजीब जश्न...  

PREV
17
कहीं खिड़कियों से फेंकी जाती हैं कुर्सियां,  कहीं तोड़ी जाती हैं प्लेट्स...इन देशों मनता है अजीब न्यू ईयर

जापान: यहां बौद्ध परंपरा के मुताबिक, पिछले साल की बुराइयों और मुसीबतों को खत्म करने के लिए 108 बार घंटा बजाया जाता है। इस घंटे की आवाज को लेकर लोगो का मानना है कि इसे बजाने से खुशियां आएंगी और पूरे साल लोग मुस्कुराते रहेंगे। 

27

डेनमार्क: यहां क्रॉकरी तोड़ने का रिवाज है। नए साल से एक दिन पहले लोग शाम को खाने की प्लेट्स तोड़ते हैं। इसमें कई ऐसी प्लेट्स भी होती हैं, जो पूरे साल संभाल कर रखी जाती हैं, ताकि इन्हें न्यू ईयर से पहले शाम को तोड़ा जा सके। ये लोग परिजनों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर दरवाजे पर क्राकरी को तोड़ते हैं। 

37

इटलीः इटली के कई इलाकों में नए साल से ठीक पहले खिड़कियों और बालकनी से पुराने फर्नीचर फेंकने की परंपरा है। पुराने फर्नीचर को फेंकने के पीछे लोगों की मान्यता है कि इससे मुसीबतें भाग जाती हैं। 

47

इक्वाडोरः इक्वाडोर में लोग नए साल की शाम पर स्केयरक्रो पुतले को जलाते हैं। इसके पीछे लोगों का तर्क है कि इससे पिछले 1 साल में जो बुरा हुआ, वह खत्म हो जाएगा। पुतले को कागज भरकर बनाया जाता है। इसमें पिछले साल की कुछ तस्वीरों को भी लगाया जाता है। 

57

दक्षिण अमेरिकाः दक्षिण अमेरिका के मेक्सिको, बोलिविया और ब्राजील में नए साल पर अंडरवियर का काफी महत्व होता है। अंडरवियर का रंग ये बताता है कि आपका अगला साल कैसा होगा। यहां जिन्हें प्यार चाहिए होता है, वे लाल रंग के अंडरवियर पहनते हैं। वहीं, जिन्हें पैसे चाहिए होते हैं, वे पीले और जिन्हें शांति चाहिए होती है, वे सफेद अंडरवियर पहनते हैं। 

67

अर्जेंटीनाः यहां नए साल से पहले यानी 31 दिसंबर को लंच के समय खिड़कियों से पुराने दस्तावेज और कागज फेंके जाते हैं। इस परंपरा को लेकर कहा जाता है कि इससे आपका इतिहास खत्म हो जाता है। 

77

रोमनिया: रोमनिया परंपराओं में डूबा हुआ देश है। यहां मृत्यु और पुनर्जन्म को लेकर डांस किया जाता है। लोग  बकरियों, घोड़ों या भालुओं के लकड़ी के बने मुखौटे पहनकर घर घर जाकर डांस करते हैं, ताकि बुरी आत्माओं को भगाया जा सके। भालू का डांस सबसे लोकप्रिय है। ईसाई लोककथाओं के मुताबिक, यदि किसी के घर में कोई भालू आता है, तो यह समृद्धि, स्वास्थ्य और सौभाग्य लाता है।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories