वाह क्या जमाना है: पति के गले में कुत्ते का पट्टा डाल घूम रही थी पत्नी, वजह है बहुत ही खास

कनाडा. दुनिया अभी कोरोना काल से मुक्त नहीं हुई है। कोरोना से दुनिया निपटती उससे पहले ही उसके कई स्ट्रेन सामने आ गए हैं। साल 2021 में भी मास्क उतारने के लिए किसी ने भी नहीं कहा। कई देशों में तो अभी भी कोरोना को लेकर कर्फ्यू जारी है। इसी फेहरिश्त में कनाडा भी शामिल था। कनाडा के Quebec में चार हफ्तों का कर्फ्यू लगा था। रात के 8 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई थी। हालांकि, जरूरी काम के लिए लोग अपने घरों से निकल सकते हैं। अपने पालतू जानवरों को बाहर घुमा भी सकते हैं। ऐसे में एक महिला ने तो कमाल ही कर दिया। उसने पति को ही कुत्ते का पट्टा पहना दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 11:32 AM IST / Updated: Jan 13 2021, 05:04 PM IST
15
वाह क्या जमाना है: पति के गले में कुत्ते का पट्टा डाल घूम रही थी पत्नी, वजह है बहुत ही खास

King Street East में एक महिला अपने पति के गले में ही कुत्ते का पट्टा बांध दिया। जब पुलिस ने उससे पूछा कि वो बाह क्या कर रही हैं  तो उसने कहा कि वो अपने कुत्ते का घुमा रही है। (प्रतिकात्मक फोटो)

25

महिला ने पुलिसकर्मियों से कहा कि इस कर्फ्यू में अपने पालतू जानवरों को घुमाना तो मना नहीं किया गया है। खबरों में बताया जा रहा है कि ये कपल किसी भी तरह से पुलिस से बात करने को तैयार ही नहीं था। (प्रतिकात्मक फोटो)

35

पुलिस ने दोनों पर 1500-1500 डॉलर का जुर्माना लगा। भारतीय कंरसी के हिसाब से मामला 2 लाख रुपए के आसपास बैठता है। (प्रतिकात्मक फोटो)

45

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई अपने पालतू जानवर को टहलाने के बहाने से घर से बाहर आया हो। बीते साल नवंबर में एक घटना सामने आई थी कि चेक रिपब्लिक में एक शख्स stuffed dog को बाहर घुमाने के लिए ले गया था। (प्रतिकात्मक फोटो)

55

जब पुलिस ने उसे रोका तो उसने कहा कि वो तो अपने कुत्ते को घुमाने के लिए बाहर आया है। पुलिसकर्मियों को जैसे ही इस बात का अहसास हुआ कि वो तो खिलौना है तो उन्होंने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया था। (प्रतिकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos