हीरा नाम के ट्विटर अकाउंट से एक महिला ने लिखा, दानावीर को इतने बड़े इंस्टीट्यूट एसजेडएबीआईएसटी से बुलावा आया है बोलने के लिए। यह साबित करता है कि हमारी सोसाइटी के साथ-साथ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन का स्तर भी कितना गिरा है एक अन्य यूजर जिनका हैंडल हब्बा जाहरा है, ने ट्वीट किया, दानावीर को बुलाकर ये इंस्टीट्यूशन पता नहीं कौन सी मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसे तमाम खिलाड़ी, कलाकार, कवि और लेखक हैं, जिन्हें इस मंच पर बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था।