कौन है पावरी गर्ल, क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहती है यह पाकिस्तानी लड़की

नई दिल्ली। Pawri Hori Hai Girl: पावरी गर्ल का नाम शायद आपने सुना हो। सोशल पर इनकी चर्चा हमेशा होती रहती है। वैसे यह इनका असली नाम नहीं है। पावरी गर्ल तो इनका ट्रेंडिंग नेम है। इनका असल नाम है दानानीर मोबीन उर्फ गीना मोबीन और यह रहने वाली हैं पाकिस्तान की। पावरी की उम्र 19 साल है और पाकिस्तान के पेशावर की  रहने वाली है। यह लड़की सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और टिकटॉक आदि पर फैशन, हेल्थ और दूसरे तमाम मुद्दों पर वीडियो पोस्ट करती है। इनमें कुछ वीडियो उनके गाए गाने के भी होते हैं और इनमें पावरी हो रही है.. से काफी मशहूर हुईं।आइए जानते हैं इस बार पावरी यानी दानानीर क्यों चर्चा में हैं। 

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2022 3:41 PM IST
110
कौन है पावरी गर्ल, क्यों सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहती है यह पाकिस्तानी लड़की

हाल ही में अपनी एक हरकत की वजह से यह फिर चर्चा में बनी हुई हैं। शायद बीते सोमवार की बात है। पावरी उर्फ दानानीर उर्फ गीना को पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय, जिसका नाम शहीद जुल्फिकार  अली भुट्टो इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी है, के मीडिया फेस्टिवल में शामिल होने का न्योता मिला था। 

210

पावरी वहां गईं भी और समारोह का हिस्सा भी बनीं। उनको वहां एक मुद्दे पर मंच से बोलना भी था। उनके लिए जो मुद्दा चुना गया था, वह था द इंस्टेट रिवॉल्यूशन द राइज ऑफ डिजिटल स्टार्स। 

310

यह बात यूनिवर्सिटी के लोगों को ठीक लगी, इसलिए उन्हें चुना। पावरी गर्ल को भी ठीक लगी, इसलिए वहां गईं, मगर पता नहीं क्यों ज्यादातर पाकिस्तानियों को नागवार गुजरा। बस फिर क्या था उन्होंने सोशल मीडिया पर पावरी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और इस तरह वे एक बार फिर चर्चा में आ गईं। 

410

ज्यादातर लोगों ने इस मुद्दे पर आपत्ति जताई कि उन्हें इस सब्जेक्ट पर बोलने के लिए क्यों चुना गया है। उन्हें यह बात नहीं  पच रही थी कि इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर इतने बड़े मंच से पावरी को जगह क्यों दे रहा।

510

लोगों को यह भी लग रहा था इतना बड़ा इंस्टीट्यूट उसे अचानक से इतनी मौका क्यों दे रहा, जो हाल ही में अचानक से सोशल मीडिया पर कुछ-कुछ करके वीडियो जगत में मशहूर हो गया और हमेशा चर्चा में रहता है। 

610

हीरा नाम के ट्विटर अकाउंट से एक महिला ने लिखा, दानावीर को इतने बड़े इंस्टीट्यूट एसजेडएबीआईएसटी से बुलावा आया है बोलने के लिए। यह साबित करता है कि हमारी सोसाइटी के साथ-साथ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन का स्तर भी कितना गिरा है एक अन्य यूजर जिनका हैंडल हब्बा जाहरा है, ने ट्वीट किया, दानावीर को बुलाकर ये इंस्टीट्यूशन पता नहीं कौन सी मिसाल पेश कर रहे हैं। ऐसे तमाम खिलाड़ी, कलाकार, कवि और लेखक  हैं, जिन्हें इस मंच पर बोलने का मौका दिया जाना चाहिए था। 

710

जाहरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, अब यूनिवर्सिटी के मंच  से ब्लॉगरों को बतौर वक्ता बुलाया जा रहा है। इसके जरिए युवाओं को यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि समाज में किसी भी तरीके से मशहूर और अमीर बन जाओ। आप लोगों के प्रेरणास्रोत रहोगे।

810

हालांकि, ऐसा नहीं है कि सभी ने सोशल मीडिया पर पावरी की बुराई ही की। कुछ लोग ऐसे भी थे, जो उनके समर्थन में आगे आए और आलोचना करने वालों को कड़ा जवाब दिया। एक ने लिखा, पावरी को ट्रोल करके हम सब पता नहीं क्या साबित करना चाहते हैं।

910

एक यूजर ने पावरी के आलोचकों को जवाब देते हुए लिखा, दानावीर पर हम सभी इतनी निगाह क्यों रखते हैं। कौन खुद को क्या कहता है और क्या नहीं, इसका फैसला उस पर छोड़ देना चाहिए। बहुत से लोग टिकटॉक पर वीडियो बनाते हैं और बहुत से लोग उनकी बुराई भी करते हैं। 

1010

पावरी यानी दानानीर का जन्म 27 दिसंबर 2001 को हुआ था। उनके पिता का नाम मोबीन अहमद है और वे पेशे से डॉक्टर हैं। वहीं मां का नाम गुल मोबीन हैं और वह गृहणी हैं। दानानीर ने अब तक शादी नहीं की है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos