सऊदी अरब में इन दो महिलाओं की तस्वीर वायरल, वजह आप खुद देख लें...

सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम महिला ने बिना बुर्के की तस्वीर को शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में 33 साल की मशाल-अल-जालुद वेस्टर्न कपड़ों में नजर आ रहीं हैं। जालुड व्हाइट ट्राउजर और ऑरेंज रैप जैकेट में मॉल के बाहर घूमती नजर आ रहीं हैं। उन्हें मॉल के बाहर मौजूद भीड़ घूर कर देख रही है, लेकिन जालुद बिना परवाह के बिंदास अंदाज में वहां से गुजरीं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 13, 2019 9:45 AM IST / Updated: Sep 13 2019, 03:34 PM IST
15
सऊदी अरब में इन दो महिलाओं की तस्वीर वायरल, वजह आप खुद देख लें...
25 साल की सामाजिक कार्यकर्ता मनाहेल-अल ओतैबी भी बिना बुर्का के वेस्टर्न कपड़ों व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम डंग्री में सड़कों पर घूमती दिखीं।
25
सउदी अरब या इस्लामिक देश में महिलाको काले रंग का बुर्का पहनना जरूरी है। इस लिबाज को महिलाओं की पवित्रता के रूप में देखा जाता है। सऊदी प्रिंस मो. बिन सलमान के एक इंटरव्यू के बाद ये बदलाव नज़र आ रहा है।
35
साल 2018 में शहजादा मो. बिन सलमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ड्रेस कोड में छूट दी जा सकती है। 'पोशाक इस्लाम में अनिवार्य नहीं है', लेकिन इसके बाद भी कोई औपचारिक नियम नहीं बनने के कारण यह चलन जारी है।
45
सोशल मीडिया पर सऊदी अरब की महिलाओं ने इस तरह के प्रतिबंध के खिलाफ बिना बुर्के के अपनी तस्वीरें डाली हैं।
55
बिना बुर्के के सऊदी अरब की महिलाओं का पब्लिक में घूमने का मामला पहली बार सामने आया है, उनकी तस्वीरें देख लोगों का अलग-अलग रिएक्शन आ रहा है, कोई इनकी सुरक्षा की दुआ कर रहा है तो कोई इनकी हिम्मत की दात दे रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos