7- ओशिका, जापान
कब - 11 मार्च, 2011
जापान के पूर्वी प्रायद्वीप ओशिका से 70 किलोमीटर दूर रिक्टर पैमाने पर 9 तीव्रता वाला भूकंप आया। भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर 24 किलोमीटर की गहराई पर था। इसकी वजह से समुद्र में सुनामी लहरें उठीं, जिन्होंने जापान में भारी तबाही मचाई। ये लहरें जापान के होककाइदो और ओकिनावा द्वीप से टकराईं, जहां करीब 18 हजार लोगों की मौत हो गई थी।