कोरोना संक्रमण अमीर-गरीब में कोई भेदभाव नहीं करता। अब यही देख लीजिए! दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ग्रिम्स कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। ग्रिम्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। ग्रिम्स ने लिखा कि अंतत: उन्हें कोविड हो गया है। वे इस बुखार का आनंद ले रही हैं। बता दें कि एलन मस्क स्पेस एक्स, टेस्ला, हायपरलूप और बोरिंग जैसी 8 कंपनियों के फाउंडर रहे हैं। इनके पास 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक नेटवर्थ है। जबकि अमेजॉन के मालिक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर है। हाल में मस्क ने जेफ को पीछा छोड़ा है।