दुनिया के सबसे अमीर आदमी की गर्लफ्रेंड को हुआ कोरोना, पतिदेव कुछ समय पहले बोले थे-'कोरोना टेस्ट बेकार है'

कोरोना संक्रमण अमीर-गरीब में कोई भेदभाव नहीं करता। अब यही देख लीजिए! दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की गर्लफ्रेंड ग्रिम्स कोरोना पॉजिटिव निकली हैं। ग्रिम्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। ग्रिम्स ने लिखा कि अंतत: उन्हें कोविड हो गया है। वे इस बुखार का आनंद ले रही हैं। बता दें कि एलन मस्क स्पेस एक्स, टेस्ला, हायपरलूप और बोरिंग जैसी 8 कंपनियों के फाउंडर रहे हैं। इनके पास 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक नेटवर्थ है। जबकि अमेजॉन के मालिक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर है। हाल में मस्क ने जेफ को पीछा छोड़ा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2021 12:24 PM IST / Updated: Jan 11 2021, 05:58 PM IST
15
दुनिया के सबसे अमीर आदमी की गर्लफ्रेंड को हुआ कोरोना, पतिदेव कुछ समय पहले बोले थे-'कोरोना टेस्ट बेकार है'

न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रिम्स ने यह नहीं बताया कि उनके बेटे को भी कोरोना हुआ है या नहीं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही ग्रिम्स का एक एलबम लॉन्च हुआ था। इससे पहले मस्क ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि कोरोना टेस्ट बेकार होते हैं। मस्क ने अपने ट्विटर पर लिखा था कि उनके चार कोविड टेस्ट हुए। दो निगेटिव निकले, दो पॉजिटिव। कुछ बोगस चल रहा है। आगे जानिए कौन हैं मस्क...

(बेटे के साथ ग्रिम्स और एलन)

25

एलन मस्क का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। लेकिन वे 17 साल की उम्र में कनाडा आ गए। एलन 9-10 साल की उम्र से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखने लगे थे। एलन ने बचपन में एक कंप्यूटर गेम बनाया था। यह 500 डॉलर में बिका था। (ग्रिम्स और एलन)

35

एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक कारों के पुर्जे और बैट्रियां भी बनाती हैं। वे एक अंतरिक्ष अन्वेषण कंपनी भी चलाते हैं। एलन मस्क हर सेकेंड में 67 लाख रुपए कमाते हैं। (बेटे के साथ एलन)

45

एलन मस्क ने बिजनेस की शुरुआत 1999 में की थी। उन्होंने अपने भाई किंबल के साथ सॉफ्टवेयर कंपनी जिप-2' के लिए एक सफल डील की थी। इससे जो पैसा मिला, उससे 'एक्स डॉट कॉम' नाम की कंपनी बनाई। 
(ग्रिम्स और एलन)

55

एलन ने 2000 में कनाडा की लेखिका जस्टिन के साथ शादी की। लेकिन यह शादी 8 साल चली। 2010 में एलन ने ब्रिटिश एक्ट्रेस तालुला राइली से शादी की। यह दो साल चली। 2013 में फिर शादी की, लेकिन यह भी नहीं टिकी। एलन सुपरस्टार एक्ट्रेस एंबर हर्ड के रिलेशनशिप में रहे। पर यह लंबा नहीं चला। एलन मस्क को पहली पत्नी से 6 बच्चे हैं। वहीं,  एलन और उनकी गर्लफ्रेंड को इसी साल मई में बेटा पैदा हुआ है। 

 (ग्रिम्स और एलन)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos