फिलहाल समीम का इलाज यमन की राजधानी सना के एक हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि समीम की मुश्किल में जान बच पाई है। अल शबीन हॉस्पिटल के कुपोषण वार्ड के सुपरवाइजर डॉक्टर रागेह मोहम्मद ने बताया, जब समीम को यहां लाया गया था, तो उसकी जान लगभग आधी जा चुकी थी। (Photos- Reuters)