ज्योतिषियों के अनुसार, इस समय बुध ग्रह धनु राशि में अस्त है। ये ग्रह 29 जनवरी की सुबह लगभग 05.40 पर पूर्व दिशा में उदय होगा। बुध ग्रह के उदय होने से बाजार में छाई मंदी में सुधार आएगा। और भी कई परिवर्तन बुध के उदय होने से देखने को मिलेंगे।
उज्जैन. जिन लोगों की जन्म कुंडली में बुध शुभ भाव में गोचर कर रहे हैं उनके लिए ये सबसे बड़ी खुशखबरी है और जिनके अशुभभाव में गोचर कर रहे हैं उनके लिए उतना अच्छा नहीं कहा जा सकता। मिथुन और कन्या राशि के स्वामी बुध मीन राशि में नीच राशिगत संज्ञक तथा कन्या राशि में उच्च राशिगत संज्ञक माने गए हैं। इनके उदय होने का अन्य राशियों पर कैसा प्रभाव पड़ेगा, आगे जानिए…
मेष राशि
बुध के शुभ प्रभाव आपके कार्यक्षेत्र का विस्तार तो होगा ही शासन सत्ता का भी पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजनीति में भी किस्मत आजमाना चाह रहे हों तो यह सर्वोत्तम समय है। माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंतनशील रहें। अपनी योजनाओं को गोपनीय रखते हुए आगे बढ़ें। मकान अथवा वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो अवसर अनुकूल रहेगा।
वृषभ राशि
बुध का प्रभाव आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। धर्म एवं अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास सफल रहेगा। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों तथा छोटे भाइयों से भी सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय और ग्रह-गोचर अति अनुकूल है।
मिथुन राशि
बुध का प्रभाव कई तरह के उतार-चढ़ाव लाएगा। स्वास्थ्य विशेष करके चर्म रोग, एलर्जी तथा दवाओं के रिएक्शन से बचें। झगड़े विवाद से भी बचें। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपस में सुलझा लेना समझदारी रहेगी। आपके अपने ही लोग नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे सावधान रहें। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जमीन जायदाद संबंधी विवाद हल होगा।
कर्क राशि
कार्य व्यापार में भी उन्नति होगी। कोई भी नया कार्य आरंभ करना हो अथवा किसी नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। ससुराल पक्ष से सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह भी करना चाहें तो अवसर अनुकूल रहेगा।
सिंह राशि
बुध के उदय होने से कई तरह के अप्रत्याशित उतार-चढ़ाव आएंगे। धन प्राप्ति का योग बनेगा फिर भी इस अवधि के बदले किसी को अधिक धन उधार के रूप में न दें अन्यथा आर्थिक हानि का सामना करना पड़ेगा। गुप्त शत्रुओं से बचें और कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले भी बाहर ही सुलझाएं। विदेश यात्रा और देशाटन का लाभ मिलेगा।
कन्या राशि
विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए अवसर और अच्छा है इसीलिए प्रतियोगिता में पूरा ध्यान लगाएं तो सर्वाधिक सफलता के योग। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी। नव दंपति के लिए संतान प्राप्ति एवं प्रादुर्भाव के भी योग। प्रेम संबंधी मामलों में प्रगाढ़ता आएगी।
तुला राशि
भाग्य उन्नति तो होगी ही मित्रों तथा संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्ति के योग बन रहे हैं। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का निपटारा होगा। वाहन का क्रय करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह-गोचर अनुकूल रहेगा। विदेशी कंपनियों में सर्विस अथवा नागरिकता के लिए किया गया प्रयास भी सफल रहने के योग भी हैं।
वृश्चिक राशि
साहस और पराक्रम की वृद्धि तो होगी ही आपके द्वारा लिए गए निर्णय और किए गए कार्यों की सराहना भी होगी। परिवार में छोटे भाइयों से सहयोग मिल सकता है। धर्म एवं आध्यात्म के प्रति भी रुचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए ग्रह गोचर और अनुकूल रहेगा।
धनु राशि
काफी दिनों का दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। अपनी वाणी कुशलता के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से विजय प्राप्त कर लेंगे। स्वास्थ्य विशेष करके दाहिनी आंख से संबंधित समस्या से सावधान रहें। कोई भी कार्य जबतक पूर्ण न कर लें उसे सार्वजनिक न करें।
मकर राशि
मान-सम्मान की वृद्धि तो होगी ही सामाजिक पद प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। राजनीतिज्ञों तथा समाज के संभ्रांत लोगों से मेल-जोल और सहयोग बढेगा। केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों में प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे। किसी भी तरहके नए अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हों तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा।
कुंभ राशि
अधिक भागदौड़ और खर्च का सामना करना पड़ सकता है। यात्रा देशाटन का लाभ मिलेगा। विदेशी मित्रों सदा संबंधियों से भी सुखद समाचार प्राप्ति के योग। कोर्ट कचहरी के मामले भी आपस में ही सुलझाएं। कार्यक्षेत्र में भी षड्यंत्र का शिकार होने से बचें बेहतर रहेगा कार्य संपन्न करें और घर आएं।
मीन राशि
बुध आपके लिए अच्छी सफलता दिलाने वाले सिद्ध होंगे। विद्यार्थियों एवं प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। किसी भी तरह की सर्विस के लिए आवेदन करना हो तो उस दृष्टि से भी ग्रह गोचर अनुकूल रहेगा। संतान संबंधी चिंता में कमी आएगी।
कैसा रहेगा साल 2022, जानने के लिए पढ़िए...
Aries Horoscope 2022 मेष का वार्षिक राशिफल: इस साल मिल सकती हैं बड़ी सफलताएं, हेल्थ में उतार-चढ़ाव बनें रहेंगे
Taurus Horoscope 2022 वृषभ का वार्षिक राशिफल: जॉब में नए मौके मिलेंगे, पैसों के मामले में किसी पर भरोसा न करें
Capricorn Horoscope 2022 मकर का वार्षिक राशिफल: बिजनेस में नए अनुबंध होंगे, धन लाभ के योग भी बनेंगे
Aquarius Horoscope 2022 कुंभ का वार्षिक राशिफल: निवेश करते समय सावधानी रखें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
Pisces Horoscope 2022 मीन का वार्षिक राशिफल: राजनीति से जुड़े लोगों को होगा फायदा, बन रहे हैं धन लाभ के योग