विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,14 साल के बर्न्स 1 दिसंबर को स्कॉटलैंड के ग्रीनॉक में स्थित अपने घर में मृत पाए गए।
मुंबई. हॉलीवुड टीवी प्रोग्राम 'इन प्लेन साइट' और 'रीट्रिब्यूशन' से फेमस हुए चाइल्ड आर्टिस्ट जैक बर्न्स ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 14 साल के इस आर्टिस्ट की संदिग्ध मौत के बाद लाश उनके घर में मिली। जांच अधिकारियों द्वारा अभी तक मौत के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया गया है।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बर्न्स 1 दिसंबर को स्कॉटलैंड के ग्रीनॉक में स्थित अपने घर में मृत पाए गए। उनकी मौत के पीछे का वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन जांचकर्ता अधिकारी इसमें किसी अपराधिक मामले के होने की आशंका जता रहे हैं। क्योंकि, उनकी मौत की जानकारी किसी को भी नहीं थी। मौत के कुछ समय बाद इस बात का पता चला था कि वो दुनिया छोड़कर जा चुके हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये मामला अपराधिक हो सकता है लेकिन उन्हें किसी पर भी कोई संदेह नहीं है। बर्न्स की इस तरह से मौत के पीछे की वजह का अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। ऐसे में बिना सबूत के किसी पर भी आरोप लगाना गलत होगा। बर्न्स 'आउटलैंडर' और 'प्लेन साइट' सहित कई टीवी शोज में काम कर चुके थे। उन्होंने अगले 'बिली इलियट' के लिए डबिंग भी की थी।
जैक बर्न्स के दोस्त ने कही ये बात
जैक बर्न्स के एक दोस्त ने जैक के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी, 'जैक बहुत अच्छे लड़के थे। उनके बारे में सुनकर बुरा लगा। ये मेरे लिए दिल तोड़ देने वाला था। वो कभी भी किसी दिल नहीं दुखाते थे। मैं आज एक ऐसे दोस्त को खो दिया जो मेरे लिए और जिसके लिए मैं साथ और लोगों के लिए मायने रखते थे।'