'अवतार 2' ने भारत में 2022 की बॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे, साउथ की 2 फिल्मों को पछाड़ना मुश्किल

अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' का निर्माण लगभग 1800-1900 करोड़ रुपए में हुआ है। फिल्म दुनियाभर में लगभग 12256 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म की कमाई अभी भी जारी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जेम्स कैमरून (James Cameron) के निर्देशन में बनी हॉलीवुड फिल्म 'अवतार 2' (Avatar 2) या 'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' (Avatar : The Way Of Water) की शानदार कमाई का सिलसिला जारी है। यही वजह है कि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ना केवल इसने 2022 की सभी हॉलीवुड, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। यहां तक कि अब सिर्फ 2022 की दो साउथ इंडियन फ़िल्में ही इससे आगे हैं और उनका जितना कलेक्शन है, उसे छू पाना 'अवतार 2' के बूते की बात नहीं है। हम बात कर रहे हैं प्रशांत नील डायरेक्टेड यश अभिनीत कन्नड़ फिल्म 'KGF Chapter2' और एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी राम चरण और जूनियर एटीआर स्टारर तेलुगु फिल्म 'RRR' की। ये दोनों 2022 की पहली और दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फ़िल्में हैं।

'कांतारा' से आगे निकली 'अवतार 2'

Latest Videos

16 दिसंबर को रिलीज हुई 'अवतार 2' ने शानदार कमाई जारी रखते हुए बुधवार को भारत में लगभग 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही इसका इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक का कलेक्शन लगभग 350 करोड़ रुपए हो गया है, जो 'कांतारा' से ज्यादा है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी और उन्हीं के अभिनय से सजी कन्नड़ फिल्म ने भारत में लगभग 345 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। 

भारत में 2022 की टॉप 5 फ़िल्में

अगर 2022 में भारत में रिलीज हुई टॉप 5 फिल्मों की बात करें तो पहले पायदान पर 'KGF चैप्टर 2'  है, जिसने लगभग घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 950 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरा स्थान 'RRR' का है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 900 करोड़ रुपए रहा। लिस्ट में करीब 350 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 'अवतार : द वे ऑफ़ वाटर' तीसरे स्थान पर है। चौथी पॉजिशन 'कांतारा' की है, जिसका कलेक्शन करीब 345 करोड़ रुपए रहा और तकरीबन 269 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ पांचवे स्थान पर पर 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' है, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है और जिसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।

बन सकती है हॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रॉसर

'अवतार :द वे ऑफ़ वाटर' अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है और इसकी कमाई की रफ़्तार भी अच्छी है। इसके अलावा 25 जनवरी तक (पठान की रिलीज तक) कोई बड़ी फिल्म इसे टक्कर देने नहीं आ रही है। इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फिल्म इंडिया में हॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन सकती है। अभी 2019 में रिलीज हुई 'एवेंजर्स एंडगेम' भारत में सबसे कमाऊ हॉलीवुड फिल्म है, जिसने लाइफटाइम लगभग 373 करोड़ रुपए कमाए थे। दूसरी संभावना यह भी जताई जा रही है कि 'अवतार 2' भारत में बॉलीवुड की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म 'दंगल' को पीछे छोड़ सकती है। 2016 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 387 करोड़ रुपए कमाए थे।

और पढ़ें...

कहीं 'ब्रा' को ब्लर कराया तो कहीं SEX सीन कराया छोटा, जब 16 बार फिल्मों पर चली सेंसर की कैंची

SRK-रणवीर को छोड़ हर एक्टर संग दीपिका की पहली फिल्म रही फ्लॉप, 5 ने तो दोबारा साथ काम ही नहीं किया

'पठान' के बाद रिलीज होंगी 'जवान' और 'डंकी', उसके बाद क्या करेंगे शाहरुख़ खान, खुद किया खुलासा!

बैक टू बैक 4 फ्लॉप देने के बाद अक्षय कुमार ने छोड़ी यह बड़े बजट की फिल्म, जानिए इसकी असली वजह?

21 साल में इतनी बदल चुकी 'ग़दर : एक प्रेम कथा' की स्टारकास्ट, कुछ तो अब इस दुनिया में ही नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat