3 साल बाद भी नहीं हो पाया ब्रैड पिट और एंजेलिना का तलाक

Published : Jul 03, 2019, 03:02 PM ISTUpdated : Jul 11, 2019, 12:43 AM IST
3 साल बाद भी नहीं हो पाया ब्रैड पिट और एंजेलिना का तलाक

सार

2016 में तलाक की अर्जी दी गई थी। इसके पीछे की वजह एंजेलिना का डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं करना है। पिट की लीगल टीम जोली को अल्टीमेटम दिया है कि या तो वो पेपर्स पर साइन करें या फाइन भरने को तैयार रहें।

तीन साल बीत जाने के बाद भी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बीच तलाक नहीं हो पाया। 2016 में तलाक की अर्जी दी गई थी। इसके पीछे की वजह एंजेलिना का डॉक्यूमेंट पर साइन नहीं करना है। पिट की लीगल टीम जोली को अल्टीमेटम दिया है कि या तो वो पेपर्स पर साइन करें या फाइन भरने को तैयार रहें। पिट की लीगल टीम के अनुसार, अब अगर एंजेलिना डॉक्यूमेंट्स पर साइन नहीं करती हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा। बच्चों की परवरिश और आपसी मतभेद को तलाक की वजह मानी जा रही है।

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची