टॉम हैंक्स और जेम्स बॉन्ड की एक्ट्रेस के बाद अब ये एक्टर कोरोना की चपेट में, खुद किया खुलासा

Published : Mar 17, 2020, 09:30 AM IST
टॉम हैंक्स और जेम्स बॉन्ड की एक्ट्रेस के बाद अब ये एक्टर कोरोना की चपेट में, खुद किया खुलासा

सार

कोरोना वायरस की वजह से मानो दुनिया थम सी गई है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक का बुरा हाल है। अब टॉम हैंक्स और जेम्स बॉन्ड की एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको के बाद इडरिस एल्बा भी इसके कहर से बच नहीं पाए। हाल ही में उन्होंने ने भी टैस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

मुंबई. कोरोना वायरस की वजह से मानो दुनिया थम सी गई है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक का बुरा हाल है। अब टॉम हैंक्स और जेम्स बॉन्ड की एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको के बाद इडरिस एल्बा भी इसके कहर से बच नहीं पाए। हाल ही में उन्होंने ने भी टैस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी एक्टर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके दी है।

एक्टर ने शेयर किया ये वीडियो 

एल्बा ने वीडियो अपने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया और लिखा, 'आज सुबह मैंने चेकअप कराया तो मैं कोरोना से संक्रमित पाया गया। अब तक मुझमें इस बीमारी के कोई लक्षण नहीं है, लेकिन जब से मुझे मेरे कोरोना वायरस के पॉजिटिव होने की बात पता चली है तब से ही मैं आइसोलेट हो गया हूं और एकांत में समय बिता रहा हूं। दोस्तों, घर पर रहिए और सतर्क रहिए। मैं अपने बारे में आपको अपडेट्स देता रहूंगा। पैनिक मत कीजिए।'

पोस्ट लिखने के साथ ही 47 साल के एल्बा वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि ये गंभीर मामला है। अब उन्हें लोगों से दूर रहने और अपने हाथ धोने को लेकर और भी ज्यादा सतर्क होना होगा। कई ऐसे भी लोग हैं जिनमें इस वायरस के लक्षण नहीं दिख रहे हैं, लेकिन वे आसानी से इस वायरस को फैला सकते हैं। एल्बा ने ये भी कहा कि उन्होंने ये टेस्ट तब कराया था, जब उन्हें पता चला था कि वे एक ऐसे शख्स के साथ कॉन्टेक्ट में आ गए थे जिन्हें ये वायरस पहले से था। एल्बा ने इसके तुरंत बाद अपना चेकअप कराया और वे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए।

 

ये एक्टर्स भी हैं कोरोना की चपेट में 

गौरतलब है कि एल्बा से पहले हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी भी इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हैंक्स के अलावा फिल्म जेम्स बॉन्ड में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ओल्गा कुरिलेंको ने भी फैंस और शुभचिंतकों को जानकारी दी थी कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हैंक्स और उनकी पत्नी ऑस्ट्रेलिया में आइसोलेशन में समय बिता रहे हैं, वहीं ओल्गा ने फैंस को जानकारी दी थी कि उन्हें पिछले एक हफ्ते से बुखार है और वे अपने घर में लॉकडाउन हैं। इन सेलेब्स ने लोगों से भी अपील की है कि इस वायरस को गंभीरता से लें और अपना ख्याल रखें।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?