विवादित योग गुरु बिक्रम चौधरी पर बनी डॉक्यूमेंट्री, अंर्तराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हुई स्क्रीनिंग

विवादित योग गुरु बिक्रम चौधरी के जीवन पर बने एक वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग 44वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई। चौधरी ने अपनी लोकप्रियता के दौर में उत्तरी अमेरिकी और अन्य स्थानों पर सैंकड़ों स्टूडियो का सम्राज्य स्थापित किया था लेकिन बाद में उन पर यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के आरोप लगे और वह एक विवादित छवि बन गए।

टोरंटो. विवादित योग गुरु बिक्रम चौधरी के जीवन पर बने एक वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग 44वें टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुई। चौधरी ने अपनी लोकप्रियता के दौर में उत्तरी अमेरिकी और अन्य स्थानों पर सैंकड़ों स्टूडियो का सम्राज्य स्थापित किया था लेकिन बाद में उन पर यौन उत्पीड़न और दुष्कर्म के आरोप लगे और वह एक विवादित छवि बन गए। इस फिल्म का नाम बिक्रम: योगी, गुरु, प्रिडेटर है और इसका निर्देशन इवा ओर्नर ने किया है। इस वृत्तचित्र में 1970 में बिक्रम के लोकप्रिय होने से लेकर उन पर लगे दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के आरोपों की कहानी है।

ओर्नर ने फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद कहा कि इस फिल्म को बनाने के पीछे का उद्देश्य दुनिया को महिलाओं की कहानी बताना और इसे दुनिया की नजरों में लाना है। उन्होंने एक ऐसे माहौल में अपनी आवाज उठाई जहां सहयोग का माहौल नहीं था। कई महिलाओं ने बिक्रम चौधरी के खिलाफ आरोप लगाए हैं। उनमें से कई इस फिल्म में हैं। कैलिफोर्निया की एक अदालत ने आरोप बरकरार रखे हैं, लेकिन चौधरी अब भी आजाद है। फिल्म के अंत में दिखाया गया है कि चौधरी कानून की शिकंजे से दूर मैक्सिको और स्पेन में योग शिविर लगाए है।

Latest Videos

(नोट- यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport