पत्नी और दो बेटियों के साथ कोरोना पॉजिटिव मिले थे एक्टर ड्वेन जॉनसन, ढाई हफ्ते बाद अब पूरी तरह ठीक हुए

Published : Sep 03, 2020, 03:03 PM ISTUpdated : Feb 01, 2022, 10:06 PM IST
पत्नी और दो बेटियों के साथ कोरोना पॉजिटिव मिले थे एक्टर ड्वेन जॉनसन, ढाई हफ्ते बाद अब पूरी तरह ठीक हुए

सार

हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उर्फ 'द रॉक' परिवार समेत कोरोना वायरस से रिकवर हो गए हैं। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि करीब ढाई सप्ताह पहले वो, उनकी पत्नी और दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। हालांकि, अब वो और उनकी फैमिली पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। 

मुंबई। हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उर्फ 'द रॉक' परिवार समेत कोरोना वायरस से रिकवर हो गए हैं। गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि करीब ढाई सप्ताह पहले वो, उनकी पत्नी और दो बेटियां कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे और उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। हालांकि, अब वो और उनकी फैमिली पूरी तरह रिकवर हो चुके हैं। 

48 साल के जॉनसन की मानें तो वे, उनकी 35 साल की पत्नी लॉरेन और दो बेटियां जैसमिन (4) और टिआना (2) एक करीबी दोस्त के कारण कोरोना इन्फेक्टेड हो गए थे। हालांकि, उनके इस दोस्त को संक्रमण कैसे हुआ ये बात वो खुद भी नहीं जानते। 

 

रॉक के मुताबिक, मेरे लिए यह सबसे चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय था, जिसका सामना मेरी पूरी फैमिली और मैंने किया। उन्होंने कहा कि उनकी बेटियों को कुछ दिन के लिए गले में खराश हुई थी, जो जल्दी ही ठीक हो गई, लेकिन उनकी और लॉरेन की तबीयत बिगड़ गई थी। अब हम संक्रमित नहीं हैं और पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

द रॉक ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, सभी लोगों के लिए मैं कहना चाहता हूं कि डिसीप्लिन में रहें। अपने इम्यून सिस्टम को बढ़ाएं। स्वस्थ रहने के लिए कमिटेड रहें। मास्क पहनें। पॉजिटिव रहें और अपने साथ वाले लोगों का ध्यान रखें।

ड्वेन जॉनसन का रिंग नेम द रॉक है। दरअसल, एक्टिंग में आने पहले वे प्रोफेशनल रेसलर थे। उन्होंने वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन (WWF) में रेसलिंग की है। हालांकि, अगस्त 2019 में उन्होंने अपने रेसलिंग करियर से संन्यास ले लिया।
 

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच