'जुमांजी' एक्टर के पिता का 75 साल की उम्र में निधन, WWE चलता था सिक्का

'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के पिता रॉकी जॉनसन का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो WWE स्टार रह चुके हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 17, 2020 4:18 AM IST

मुंबई. 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन के पिता रॉकी जॉनसन का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है। वो WWE स्टार रह चुके हैं। हालांकि, रॉकी की मौत की वजह का अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि देने की सिलसिला शुरू हो चुका है। 

40 साल पहले की थी WWE की शुरुआत

Latest Videos

रॉकी जॉनसन ने अपने करियर की शुरुआत 1980 के दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूई से की थी। WWE में उन्हें बड़ी कामयाबी मिली और कुछ ही वक्त में उनकी गिनती  WWE के दिग्गजों में होने लगी। वहीं, द डब्ल्यूडब्ल्यूई आर्गनाइजेशन ने रॉकी जॉनसन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

रॉकी जॉनसन का जन्म 24 अगस्त 1944 को कनाडा में हुआ था। कम उम्र में हो उन्होंने नेशनल रेसलिंग अलायंस को ज्वॉइन कर लिया था। रॉकी के तीन बच्चे हैं- ड्वेन, कर्टिस और वंडा बाउल्स। पिता की तरह ही ड्वेन ने भी अपने करियर की शुरुआत रिंग से ही की थी। ड्वेन को डब्ल्यूडब्ल्यूई और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ में 'द रॉक' के नाम से जाना जाता था।

37 साल पहले वाइल्ड सैमोन्स को रॉकी की टीम ने हराया

बता दें कि रॉकी ने टोनी एटलस के साथ मिलकर डब्ल्यूडब्ल्यूई के लिए द सोल पैट्रोल नाम की एक टीम बनाई। ये टीम WWE की पहली अफ्रीकी अमेरिकी टीम थी और इस टीम ने 1983 में वाइल्ड सैमोन्स को हरा दिया था। वहीं अगर  रॉकी के बेटे ड्वेन की बात की जाए तो वो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि भारत में भी ड्वेन की बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है। 'फास्ट एंड फ्यूरिस' सहित 'जुमांजी' तक कई सीरीज में वो अपने एक्शन के साथ ही साथ अपनी दमदार एक्टिंग का डोज दर्शकों को दे चुके हैं। वहीं जल्दी ही ड्वेन सुपरहीरो किरदार में भी नजर आएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!