
मुंबई. गोविंदा ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' को लेकर दावा किया था कि मेकर्स को उन्होंने ही मूवी का नाम सुझाया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि 2009 में उन्हें मेकर्स ने फिल्म में लीड रोल भी ऑफर किया था लेकिन गोविंदा ने ये कहकर मना कर दिया था कि वे 410 दिनों तक फिल्म की शूटिंग नहीं कर सकते और ना ही अपने शरीर पर पेंट रंगवा सकते थे। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने आड़े हाथों ले लिया।
यूजर्स कर रहे ट्रोल
सोशल मीडिया यूजर्स गोविंदा पर तरह-तरह के मीम्स बनाकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "अगर गोविंदा को अवतार फिल्म में लीड रोल ऑफर हुआ था तो मेरे पापा को भी शोले में लीड रोल मिला था लेकिन उन्होंने उसे इसलिए मना कर दिया क्योंकि इसमें वे धर्मेंद्र के साथ काम नहीं करना चाहते थे।"