Grammy Awards 2022: इंडियन म्यूजिशियन को मिला नॉमिनेशन, इस दिन और इतने बजे देखने मिलेगा अवॉर्ड शो

64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार 3 अप्रैल को किया जाएगा। आपको बता दें कि बार इवेंट लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में होने जा रहा है। इस बार करीब 28 कैटेगिरी में अवॉर्ड्स दिए जाएंगे।

मुंबई. 64वें ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2022) का आयोजन रविवार 3 अप्रैल को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरिना में आयोजित किया जाएगा। यह पहला मौका है जब इस अवॉर्ड का आयोजन इस सिटी में किया जा रहा है। इसे भारत में 4 अप्रैल को सुबह 5.30 बजे से देखा जा सकेगा। भारतीय दर्शक इस अवॉर्ड को सोनी लिव ऐप पर लाइव देख सकते हैं। भारत के लिए गर्व की बात है कि इंडियन म्यूजिशियन रिकी केज (Ricky Kej) को ग्रैमी के लिए नॉमिनेट किया गया है। उनके साथ ग्रैमी अवॉर्ड विनर स्टीवर्ट कोपलैंड (Stewart Copeland) भी नॉमिनेट हुए है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए रिकी केज के नॉमिनेट होने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- इंडिया को ग्लोबल मैप पर लाकर प्राउड फील कराया, रिकी केज, स्टीवर्ट कोपलैंड और लहरी म्यूजिक के एल्बम डिवाइन टाइड्स ने ग्रैमी नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है। 


पहले भी नॉमिनेट हो चुके हैं रिकी केज
आपको बता दें कि म्यूजिक एल्बम डिवाइन टाइड्स से दुनियाभर में फेमस होने वाले रिकी केज पहली बार ग्रैमी के लिए नॉमिनेट नहीं हुए हैं। बता दें कि उन्होंने 2015 में भी विंड्स ऑफ संसार के लिए ग्रैमी जीता था। वहीं, उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वे भारत एक ऐसे स्टार है, जिन्होंने सबसे कम उम्र में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। खुद के ग्रैमी नॉमिनेश पर रिकी केज ने कहा- मुझे इस बात पर प्राउड पील हो रहा है कि भारतीय संगीत को ग्रैमी में नॉमिनेशन मिला है। इसी वजह से खुद पर गर्व महसूस कर रहा हूं कि इंडियन म्यूजिक को ग्लोबल लेवल पर बढ़ावा मिल रहा है।

Latest Videos


- आपको बता दें कि करीब 28 कैटेगिरी में ग्रैमी अवॉर्ड दिए जाएंगे। इसमें रिकॉर्ड ऑफ द ईयर,   बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस, एल्बम ऑफ द ईयर, सॉन्ग ऑफ द ईयर, बेस्ट न्यू आर्टिस्ट जैसी कैटेगिरी शामिल है।


इन्हें मिला नॉमिनेशन
रिकॉर्ड ऑफ द ईयर
जस्टिन बीबर - पीचिस (करतब। डैनियल सीजर और गिवॉन)
ब्रांडी कार्लाइल-राइट ऑन टाइम
दोजा कैट- किस मी मोर 
बिली इलिश - हैप्पियर देन एवर
अब्बा - आई हैव फेथ इन यू
ओलिविया रोड्रिगो - ड्राइविंग लाइसेंस
सिल्क सोनिक लीव द डोर ओपन
जॉन बैटिस्ट -फ्रीडम
टोनी बेनेट और लेडी गागा - आई गेट ए किक आउट ऑफ यू
लिल नास एक्स- मोंटेरो (कॉल मी बाय योर नेम)

एल्बम ऑफ द ईयर
लेडी गागा और टोनी बेनेट- लव फॉर सेल
एचईआर - बैक ऑफ माई माइंड
लिल नास एक्स - मोंटेरो
टेलर स्विफ्ट - एवरमोर
कान्ये वेस्ट - डोंडा
ओलिविया रोड्रिगो - सॉर
जॉन बैटिस्ट - वी आर
जस्टिन बीबर - जस्टिस: ट्रिपल चक डीलक्स
दोजा कैट - प्लैनेट हर डीलक्स
बिली इलिश- हैप्पियर देन एवर


बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस
यो-यो मा और एंजेलिक किडजो- बीएलईडब्ल्यूयू
एंजेलिक किडजो और बर्ना बॉय- डू योरसेल्फ
विजकिड फीचरिंग टेम्स- एसेंस
अरूज आफताब – मोहब्बत
फेमी कुटि- पी पी


सॉन्ग ऑफ द ईयर 
जस्टिन बीबर - पीचिस 
ब्रांडी कार्लाइल - राइट ऑन टाइम
एड शीरन - बैड हैबिट्स
एचईआर - फाइट फोर यू
दोजा कैट - किस मी मोर
एलिसिया कीज- ए ब्यूटीफुल नॉइज
ओलिविया रोड्रिगो- ड्राइविंग लाइसेंस
सिल्क सोनिक - लीव द डूर ओपन
लिल नास एक्स - मोंटेरो (कॉल मी बाय योर नेम)


बेस्ट न्यू आर्टिस्ट
जापानीज ब्रेकफास्ट
द किड लरोइ
अरलो पार्क्स
अरूज आफताब
जिमी एलेन
बेबी कीम
ओलिविया रोड्रिगो सॉवेटी
फिनीज
ग्लास एनिमल्स


बेस्ट रैप एल्बम
टायलर, द क्रिएटर - कॉल मी इफ यू गेट लॉस्ट
ड्रेक - प्रमाणित प्रेमी लड़का
जे कोल - द ऑफ-सीजन
एएनएस-किंग्स डिजीज II


बेस्ट रैप सॉन्ग
कान्ये वेस्ट - जेल
स्वीटी - बेस्ट फ्रेंड 
बेबी कीम - फैमिली टाइज 
डीएमएक्स- बाथ साल्ट्स
जे. कोल -माई लाइफ 


बेस्ट रैप परफॉर्मेंस
ड्रेक - वे 2 सेक्सी 
कार्डी बी - अप
बेबी कीम - पारिवारिक संबंध 
जे. कोल - माई लाइफ
मेगन थे स्टालियन -थॉट शिट

 

ये भी पढ़ें
60 की उम्र में भी जया प्रदा 25 साल की हीरोइनों को खूबसूरती में देती है मात, अब यहां रहती हैं बिजी

जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'