86 साल की उम्र में 'गॉडफादर 2' के एक्टर का हुआ निधन, ये है वजह

हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर गैंगस्टर फिल्म 'गॉडफादर 2' में नजर आने वाले एक्टर डैनी एलो का निधन हो गया है। वे 86 साल के थे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2019 3:00 AM IST

मुंबई. हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर गैंगस्टर फिल्म 'गॉडफादर 2' में नजर आने वाले एक्टर डैनी एलो का निधन हो गया है। वे 86 साल के थे। पिछले कुछ समय से डैनी बिमार चल रहे थे। डैनी के परिवार ने ये दुखभरी खबर प्रशंसकों से शेयर किया है। डैनी अपने करियर में कई सारे सपोर्टिंग रोल प्ले किए। सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि वो पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा भी रहे। 

डैनी के परिवार ने प्राइवेसी की मांग की

Latest Videos

मीडिया से बातचीत के दौरान डैनी के परिवार वालों ने कहा, 'डैनी एक बहुत अच्छे पिता, पति, दादा, एक्टर और म्यूजिशियन थे। हमें उनके जाने का बहुत दुख है।' इसके साथ ही उनके परिवार वालों ने प्राइवेसी की मांग की है और सर्विस अरेंजमेंट की घोषणा जल्द ही परिवार द्वारा की जाएगी। डैनी के निधन के बाद हॉलीवुड फिल्म जगत की तमाम हस्तियां उन्हें ट्रिब्यूट दे रही हैं। फिल्ममेकर केविन स्मिथ ने 'डू द राइट थिंग' में सराहनीय काम के लिए एक्टर की तारीफ की। वहीं अगर बात की जाए 'गॉडफादर 2' की तो उन्होंने फिल्म में एक छोटा सा मगर यादगार किरदार प्ले किया था। वे टॉनी रोसाटो के रोल में थे। रोल तो छोटा सा था मगर उनका डायलॉग 'माइकल कोरलिओनी से हैलो' काफी पॉपुलर हुआ था।

इस फिल्म से मिली थी एक्टर को पहचान 

डैनी को सबसे पहले पहचान फिल्म 'बैंग द ड्रम स्लोली' जैसी फिल्मों से मिली थी। इस फिल्म में उनके साथ हॉलीवुड के जाने माने एक्टर रॉबर्ट डि नीरो भी थे। इसके अलावा Fort Apache the Bronx, 'वन्स अपॉन अ टाइम इन अमेरिका', 'द पर्पल रोज ऑफ काइरो' और 'हडसन हॉक' जैसी फिल्मों में भी काम किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील