103 साल की उम्र में इस एक्टर का निधन, बेटे ने लिखी इमोशनल पोस्ट

हॉलीवुड के मशहूर एक्टर किर्क डगलस का 5 फरवरी को 103 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे एक्टर माइकल डगलस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सभी को दी।

Asianet News Hindi | Published : Feb 7, 2020 2:33 AM IST

मुंबई. हॉलीवुड के मशहूर एक्टर किर्क डगलस का 5 फरवरी को 103 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके बेटे एक्टर माइकल डगलस ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर सभी को दी। पिता के निधन की दुखद खबर का खुलासा करते हुए माइकल ने एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है। 

बेटे ने लिखी ये इमोशनल पोस्ट 

पिता की परिवार के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए माइकल ने पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, मुझे मेरे भाइयों को इस बात की जानकारी देते हुए बहुत दुख हो रहा है कि Kirk Douglas ने आज 103 साल की उम्र में हमें अलविदा कह दिया है। दुनिया के लिए वे एक लीजेंड थे, एक एक्टर जिसने फिल्मों के सुनहरे समय में सुनहरी जिंदगी जी, एक व्यक्ति जिसने न्याय का साथ दिया और हर उस काम को सपोर्ट किया, जिसमें वो विश्वास रखते थे। 

किर्क डगलस के परिवार के साथ कनेक्शन के बारे में माइकल लिखते हैं, मेरे और मेरे भाइयों जोएल और पीटर के लिए वो बस एक पिता थे। कैथरीन (माइकल की पत्नी) के लिए एक बेमिसाल ससुर, अपने पोते-पोतियों के लिए एक प्यारे दादा और अपनी पत्नी एन के अच्छे पति थे। कर्क ने अपनी जिंदगी अच्छे से जी। उनकी फिल्मों को उनकी आने वाले पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेंगी। 

आखिरी में माइकल ने लिखा, 'मैं इस पोस्ट को उन्हीं शब्दों के साथ खत्म करूंगा, जो मैंने उनके आखिरी जन्मदिन पर उन्हें कहे थे और जो आज भी सच्चे हैं। डैड- मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मुझे गर्व है कि मैं आपका बेटा हूं। #KirkDouglas'

बता दें, Kirk Douglas को उनकी फिल्म Spartacus, 20,000 लीग्स अंडर द सी, लस्ट फॉर लाइफ और लोनली आर द ब्रेव जैसी बेमिसाल फिल्मों के लिए जाना जाता है। 

 

Share this article
click me!