मजह 12 दिन में पांचवें पति से तलाक लेने वाली पामेला एंडसन ने फिर की शादी, इस शख्स को बनाया हमसफर

53 साल की पामेला एंडरसन एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने अपने ही बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट से शादी कर ली है। यह उनकी छठी शादी है। बता दें कि पामेला इससे पहले 4 लोगों से 5 बार शादी कर चुकी हैं। रिक सालोमन से तो उन्‍होंने 2 बार शादी की थी, लिहाजा अब ये उनकी छठवीं शादी है। इससे पहले उन्होंने 74 साल के हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स से अपनी पांचवीं शादी की थी। हालांकि, इस शादी के महज 12 दिन बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था।

मुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन (pamela anderson) एक बार फिर अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। 53 साल की पामेला अपने ही बॉडीगार्ड डैन हेहर्स्ट ( dan hayhurst) से शादी कर ली है। यह उनकी छठी शादी है। उन्होंने अपनी इस शादी की जानकारी खुद दी। पामेला ने अपने बॉडीगार्ड से प्यार और शादी को लेकर एक इंटरव्यू में बात की। उन्होंने बताया- मैं प्यार में हूं। हमने क्रिसमस की शाम शादी की, जहां हम दोनों की फैमिली का आशीर्वाद मिला। हम जिन्हें भी जानते हैं वे हमारी इस शादी को लेकर काफी खुश हैं। मैं वहीं हूं जहां मुझे होना चाहिए। मुझे सच में प्यार करने वाले शख्स की बाहों में। बता दें कि दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हई थी। 


इंटरव्यू के दौरान पामेला ने अपनी इस शादी को अंत तक चलने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा- हमने उस प्रॉपर्टी पर शादी की जो मैंने अपने ग्रैंड पेरेंट्स से 25 साल पहले खरीदी थी। यह वही जगह है जहां मेरे पेरेंट्स ने शादी की थी और वे आज तक साथ हैं। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं गोल घूमकर आई हूं। मैं ठीक उस जगह हूं जहां मैं रहना चाहती थी। उस आदमी की बाहों में जो मुझसे सच्चा प्यार करता है। 


बता दें कि पामेला इससे पहले 4 लोगों से 5 बार शादी कर चुकी हैं। रिक सालोमन से तो उन्‍होंने 2 बार शादी की थी, लिहाजा अब ये उनकी छठवीं शादी है। इससे पहले उन्होंने 74 साल के हॉलीवुड प्रोड्यूसर जॉन पीटर्स से अपनी पांचवीं शादी की थी। हालांकि, इस शादी के महज 12 दिन बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला ले लिया था। आपको बता दें कि 2010 में पामेला, सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 4 में भी नजर आ चुकी हैं। वह सबसे महंगी कंटेस्टेंट्स में से एक थीं।


पामेला ने कब किनसे रचाई शादी

टॉमी ली (1995-1998)
पामेला ने 28 साल की उम्र में 1995 में अमेरिकन म्यूजिशियन टॉमी ली से शादी की थी। शादी ज्यादा नहीं चली और 1998 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए।

किड रॉक (2006-2007)
फिर पामेला को प्यार हुआ और अमेरिकन सिंगर किड रॉक से  2006 में शादी रचाई। यह शादी भी महज एक साल चली और 2007 में दोनों अलग हो गए।

रिक सैलमन (2007-2008)
पामेला को पैरिस हिल्टन के एक्स बॉयफ्रेंड रिक सैलमन से प्यार हुआ। 2007 में पामेला ने रिक से शादी की। एक साल ही यह शादी भी चल पाई और फिर दोनों अलग हो गए।

रिक सैलमन (2014-2015)
एक बार फिर से रिक और पामेला करीब आए और 2014 में शादी कर ली लेकिन दोनों फिर एक साल बाद 2015 में अलग हो गए।

जॉन पीटर्स (2020-2020)
2020 की शुरुआत में पामेला की लाइफ में आए जॉन पीटर्स और करीब 12 दिन बाद ही दोनों अलग हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025 में चेंजिंग और फीडिंग रूम, लड़कियों ने की खुलकर बात
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
महाकुंभ 2025: तंबुओं के शहर महाकुंभ नगर का शास्त्री पुल से लाइव