
मुंबई. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से आए दिन अजीबोगरीब किस्से सुनने और देखने को मिलते रहते है। एक बार ऐसा कुछ हुआ है जिसके बारे में सुनकर सभी हैरान रह गए है। दरअसल, अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडियन डेव चैपल (Dave Chappelle) पर शो के दौरान हमला हुआ। रिपोर्ट्स की मानें तो शो के दौरान एक शख्स ने डेव चैपल पर हमला कर दिया। ये शो लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में हुआ, जब डेव अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ लोगों को हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) की याद आ गई। बता दें कि विल ने हाल ही में हुए ऑस्कर के दौरान होस्ट क्रिस रॉक (Chris Rock) को स्टेज पर जाकर थप्पड़ मार दिया था। इस घटना के बाद विल स्मिथ की खूब आलोचना हुई और उन्हें ऑस्कर के लिए बैन तक कर दिया गया।
हमले में डेव चैपल गिर गए जमीन पर
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड बॉल वेन्यू में डेव चैपल अपनी परफॉर्मेंस दे रहे थे। कॉमेडियन इस दौरान नेटफिक्स एक मजाक कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे। जब वे अपना एक्ट प्ले कर रहे थे तभी एक शख्स ने स्टेज पर आकर उन पर हमला कर दिया और डेव चैपल जमीन पर गिर गए। ये हमला ऐसे अचानक हुआ कि डेव कुछ समझ ही नहीं और उन्हें संभलने तक का मौका नहीं मिला। खबरों की मानें तो एक 23 साल के शख्स ने डेव पर हथियार से निशाना साधा था। हमले के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक हैंडगन प्राप्त की है, जिसमें चाकू और ब्लेड लगी थी।
ठीक है डेव चैपल
आपको बता दें कि डेव चैपल को हमले के बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। फिलहाल वे बिल्कुल ठीक है। उनपर हुए हमले के बाद से ही उनके फैन्स काफी चिंतित थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में डेव चैपल ट्रांसफोबिक मजाक के कारण विवाद में आए थे और उनकी खूब आलोचना भी हुई थी। कईयों ने सोशल मीडिया के जरिए उनका विरोध तक किया था।
KGF 2: सिनेमाघरों में हंगामा करने के बाद OTT पर रिलीज होगी यश की फिल्म, इतने करोड़ में बिके राइट्स
PHOTOS: 11 साल के बेटे की मां है गुलशन कुमार की बहू, इस उम्र में भी दिखती है बेहद बोल्ड और ग्लैमरस
आखिर विराट कोहली ने ऐसा क्या कह दिया कि अनुष्का शर्मा नहीं रोक पाई खुद को, कही ये बात
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।