इस लाइलाज बीमारी का शिकार हुआ सिंगर, पोस्ट लिखकर खुद किया खुलासा

हॉलीवुड पॉप स्टार जस्ट‍िन बीबर अपने लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से वो सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं।, लेकिन इस बार वजह पर्सनल लाइफ और स्कीन नहीं बल्कि उनकी बीमारी है।

मुंबई. हॉलीवुड पॉप स्टार जस्ट‍िन बीबर अपने लुक्स और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से वो सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं।, लेकिन इस बार वजह पर्सनल लाइफ और स्कीन नहीं बल्कि उनकी बीमारी है। दरअसल, जस्टिन ने एक फोटो शेयर करके अपनी लाइलाज बीमारी के बारे में खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद उनके फैंस शॉक्ड रह गए हैं। 

इस बीमारी से जूझ रहे जस्टिन

Latest Videos

दरअसल, जस्ट‍िन बीबर किसी आम बीमारी से नहीं बल्क‍ि 'लाइम डिजीज' नाम की लाइलाज बीमारी से जूझ रहे हैं। जस्ट‍िन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की और उसके साथ कैप्शन लिखकर यह खुलासा किया, 'अक्सर लोग मेरे लुक को लेकर बोलते थे कि जस्टिन बीबप गंदे नजर आ रहे हैं। वो ये नहीं देख पाए कि मैं बीमार हूं। हाल ही में मेरी बॉडी में लाइम डिजीज पाया गया है। सिर्फ यही नहीं बल्क‍ि क्रॉनिक मोनो का भी सीरियस केस था जिस कारण मेरी स्क‍िन, दिमाग, बॉडी एनर्जी और ओवरऑल हेल्थ प्रभावित हुई। 

जस्टिन ने आगे बताया, 'यह सब मैं जल्द ही एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज में समझाऊंगा, जिसे मैं जल्द ही यूट्यूब पर अपलोड करूंगा। आपको भी पता चलेगा कि मैं किस चीज से लड़ रहा था।' जस्ट‍िन ने यह भी लिखा, 'पिछले कुछ साल मेरे लिए मुश्क‍िल थे। हालांकि, एक सही ट्रीटमेंट पाकर जल्द ही मैं इस लाइलाज बीमारी से निजात पा लूंगा। इससे छूटकारा पाने के बाद मैं जल्द ही वापस आऊंगा।'

 

पिछले साल आए थे मुंबई

बता दें, जस्ट‍िन बीबर पिछले साल 2019 मई में वर्ल्ड टूर प्रोग्राम के तहत भारत आए थे। उन्होंने मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कॉन्सर्ट परफॉर्म किया था। इस कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में फैंस जुटे थे। उन्हें बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा से सिक्युरिटी मिली थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी