कोरोना के डर की वजह से इस सिंगर ने खुद को वॉशिंग मशीन में किया बंद, वीडियो वायरल

Published : Mar 21, 2020, 03:03 PM IST
कोरोना के डर की वजह से इस सिंगर ने खुद को वॉशिंग मशीन में किया बंद, वीडियो वायरल

सार

कोरोना के चलते मानो सभी का जीवन थम सा गया है। इसकी वजह से आज सब कोई अपने घर में परिवार के साथ आइसोलेशन में हैं। ऐसे में हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस ने खुद का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने खुद को वॉशिंग मशीन में बंद कर लिया है।

मुंबई. कोरोना के चलते मानो सभी का जीवन थम सा गया है। इसकी वजह से आज सब कोई अपने घर में परिवार के साथ आइसोलेशन में हैं। ऐसे में हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस ने खुद का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने खुद को वॉशिंग मशीन में बंद कर लिया है। माइली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

ऐसे पता चला सिंगर का 

दरअसल, माइली साइरस को वीडियो में कोई ढूंढता दिख रहा है। वो कह रहा है कि मैक आप कहां हो, लेकिन सिंगर की कोई आवाज नहीं आती है फिर ढूंढते-ढूंढते जैसे तैसे वो माइली का पता लगाता है तो उश शख्स को वॉशिंग मशीन में खुद को बंद किए हुए मिलती हैं। उसके अंदर माइली वाइट ब्लैंकेट में बैठी हुई हैं। माइली के इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस का खौफ किस हद तक बढ़ गया है।

ये एक्टर्स हैं कोरोना की चपेट में 

बता दें, कोरोना की चपेट में  'एवेंजर्स' और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' के एक्टर्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी दोनों ही कोरोना संक्रमित हैं। वहीं, एक्टर इदरीस ने भी खुलासा किया था कि उनके अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं फिर भी वो इससे संक्रमित हैं। दोनों ही स्टार्स फैंस के साथ अपनी हेल्थ से जुड़ी जानकारी लगातार शेयर करते रहते हैं।  

 

8 महीने में ही सिंगर ने पति से ले लिया था तलाक

बता दें, माइली इससे पहले तलाक की वजह से भी चर्चा में थीं। शादी के 8 महीने के बाद ही माइली साइरस और एक्टर लियाम हेम्सवर्थ ने तलाक ले लिया था। माइली के प्रवक्ता द्वारा जारी किए गए एक ऑफिशल स्टेटमेंट में कहा गया था कि माइली और लियाम दोनों खुद पर और अपने करियर पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं। माइली साइरस दुनिया में काफी पॉपुलर हैं। उनके स्टाइल और गानों को काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा माइली को उनकी एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस