क्या कोरोनावायरस की चपेट में आए 'हैरी पॉर्टर'? खुद बताई सच्चाई

Published : Mar 15, 2020, 08:45 AM IST
क्या कोरोनावायरस की चपेट में आए 'हैरी पॉर्टर'? खुद बताई सच्चाई

सार

कोरोनावायरस के वजह से मानो दुनिया थम सी गई हो। इसके डर की वजह से लोगों ने कहीं भी आना जाना तक बंद कर दिया है और फिल्में, इवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में एक्टर्स को लेकर भी अफवाहें उड़ रही हैं कि कोई-कोई इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। 

मुंबई. कोरोनावायरस के वजह से मानो दुनिया थम सी गई हो। इसके डर की वजह से लोगों ने कहीं भी आना जाना तक बंद कर दिया है और फिल्में, इवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं। ऐसे में एक्टर्स को लेकर भी अफवाहें उड़ रही हैं कि कोई-कोई इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। अब हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज 'हैरी पॉर्टर' में काम कर चुके स्टार डेनियल रेडक्लिफ को लेकर खबर आ रही है कि वे भी इसकी चपेट में आ गए हैं। ऐसे में एक्टर ने इस पर अपनी सफाई दी है।

एक्टर ने बताया अफवाह

डेनियल रेडक्लिफ ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कोरोनावायरस की चपेट में आने वाली खबर को अफवाह बताया है और कहा कि इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं है। दरअसल, एक्टर को लेकर ट्विटर पर ब्रेकिंग खबर शेयर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि डेनियल रेडक्लिफ कोरोनावायरस पॉजिटीव पाए गए हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया था। हालांकि, बाद में वो फेक अकाउंट पाया गया। जिसे महज 125 लोग ही फॉलो कर रहे थे। कुछ ही देर बाद इस अकाउंट  से ये ट्वीट भी डिलीट कर दिया गया था। लेकिन तब तक डेनियल रेडक्लिफ के फैंस के बीच खलबली जरुर मच गई थी। इस फेक ट्विटर अकाउंट को बैन भी कर दिया गया था।

ये एक्टर आ चुका है कोरोना वायरस की चपेट में

बता दें, 'फॉरेस्ट गंप' स्टार टॉम हैंक्स कोरोनावायरस के शिकार जरूर हो चुके हैं। बीते दिनों खुद एक्टर ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी थी। अकेले एक्टर ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी रीता भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में हैं और दोनों को अमेरिकी सरकार ने आइसोलेशन में रखा है। एक्टर ने कोरोना वायरस का शिकार होने के बाद अपनी एक फोटो शेयर कर फैंस को बताया था कि वो ठीक हैं लेकिन बाकी लोग जरूर इस वायरस से सतर्क रहें। इसी बीच डेनियल रेडक्लिफ से जुड़ी फेक खबर से भी फैंस के बीच चिंता का माहौल बन गया था।

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस