'Games of Thrones' में रिकार्ड कारस्टार्क का किरदार निभाने वाले John Stahl का 68 साल की उम्र में निधन

दिग्गज अभिनेता जॉन स्टाल (John Stahl) का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में रिकार्ड कारस्टार्क की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

वाशिंगटन: दिग्गज अभिनेता जॉन स्टाल (John Stahl) का 68 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्हें 'गेम ऑफ थ्रोन्स' (Games of Thrones) में रिकार्ड कारस्टार्क (Rickard Karstark) की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। डेडलाइन के अनुसार स्टाल ने 2 मार्च को अंतिम सांस ली। मृत्यु के कारण का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

स्टाल के निधन की खबर की पुष्टि उनके एजेंट अमांडा फिट्जलान हॉवर्ड ने बयान जारी कर की। बयान में जॉन स्टाल को उल्लेखनीय कौशल का अभिनेता और स्कॉटिश थिएटर का दिग्गज बताया गया। उन्होंने कहा कि 2 मार्च 2022 को आइल ऑफ लुईस पर उनकी मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी जेन पैटन बच गईं।

Latest Videos

स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय रंगमंच ने दी श्रद्धांजलि 
स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय रंगमंच ने सोशल मीडिया पर एक बयान के साथ दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। संगठन ने ट्विटर पर लिखा, "हम मैरी स्टुअर्ट और द जेम्स प्ले में जॉन के साथ काम करने के लिए भाग्यशाली थे। उनका जाना उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। उन्हें बहुत याद किया जाएगा।"

यह भी पढ़ें- ये है Pushpa की रियल लाइफ Srivalli, पहली नजर में ही दे बैठे थे दिल लेकिन सामने थी एक बड़ी अड़चन

 

 

बता दें कि स्टाल ने लंबे समय से चल रहे स्कॉटिश सोप ओपेरा टेक द हाई रोड में भी अभिनय किया था। वह 1982 से शो में 2003 में अपने रन के अंत तक दिखाई दिए। अपने 3 दशक लंबे करियर में कई स्कॉटिश स्टेज प्रस्तुतियों में प्रदर्शित होने से पहले स्टाल ने रॉयल स्कॉटिश एकेडमी ऑफ म्यूजिक एंड ड्रामा में अध्ययन किया था।

यह भी पढ़ें- टूटे दिलों को जोड़ने आ रहे Akshay Kumar, इस दिन रिलीज होगा Bachchan Pandey का ये नया धांसू गाना

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'