हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप जो लंबे समय से अपनी एक्स पत्नी एम्बर हर्ड के साथ चल रही कानूनी लड़ाई को लेकर सुर्खियों में थे उस पर फैसला आ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार हॉलीवुड स्टार्स जॉनी डेप (Johnny Depp) और एम्बर हर्ड (Amber Heard) के बीच चल रहे मानहानि केस में जूरी ने फैसला सुना दिया है और ये फैसला जॉनी के पक्ष में आया। जॉनी इस फैसले से काफी खुश है। बता दें कि जॉनी अपनी एक्स पत्नी एम्बर हर्ड के खिलाफ इस हाई प्रोफाइल मानहानि केस को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए थे। दोनों के बीच काफी समय से कानूनी लड़ाई चल रही थी। बीते 6 हफ्ते में करीब 100 घंटे तक चली बहस और गवाहों के बाद इस केस का फैसला सुनाया गया। बता दें कि जूरी ने एम्बर को दोषी माना है जॉनी के पक्ष में फैसला दिया। इसके साथ ही एम्बर को मुआवजे के तौर पर डेप पर 116 करोड़ रुपए देने का आदेश भी दिया गया है। वहीं, कुछ मामलों में डेप को दोषी पाया गया है और उन्हें भी मुआवजे के तौर पर 15 करोड़ रुपए देने को कहा गया है।
फैसले से मेरा दिल टूट गया - एम्बर हर्ड
रिपोर्टेस की मानें तो एम्बर हर्ड ने जॉनी डेप के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था। इसके बाद ही जॉनी डेप पर एक्स पत्नी पर मानहानि का केस फाइल किया था। हर्ड ने सुनवाई के दौरान डेप पर मानसिक उत्पीड़न और मारपीट के आरोप लगाए थे। वहीं, जब जूरी ने डेप के पक्ष में फैसला दिया तो हर्ड को काफी निराशा हुई। उन्होंने कहा- इस फैसले से मेरा दिल टूट गया है। वहीं, डेप का कहना था कि उन्हें उनकी जिंदगी वापस मिल गई है।
ऐसे शुरू हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जॉनी डेप और एम्बर हर्ड के बीच कानूनी लड़ाई 2018 में एक न्यूज पेपर में छपे आर्टिकल से शुरू हुई थी। दरअसल, हर्ड ने एक आर्टिकल लिखा था, जिसमें उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया था। इसके बाद डेप ने हर्ड के खिलाफ मानहानि का केस फाइल किया था। वहीं, 2017 में दोनों के बीच चल रही कानूनी लड़ाई के दौरान कई हैरान करने वाली बातें सामने आई थी। बता दें कि कपल ने 2015 में शादी की थी और 2017 में दोनों अलग हो गए थे और तलाक ले लिया था।
आमिर खान की बेटी ने ब्वॉयफ्रेंड संग रिलेशनशिप के 2 साल पूरे होने पर मनाया जश्न, देखें 7 Hot Photos
बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर