'अपने बच्चों की उम्र के लड़कों को क्यों डेट करती हो?' एक्ट्रेस ने दिया ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब

हॉलीवुड एक्ट्रेस केट बेकिंस्ले ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पालतू बिल्ली के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपनी बिल्ली के साथ चेहरे पर गुगली आइज चिपका रखी थी।

मुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस केट बेकिंस्ले ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वाले यूजर्स को करारा जवाब दिया है। दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पालतू बिल्ली के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपनी बिल्ली के साथ चेहरे पर गुगली आइज चिपका रखी थी। इस दौरान यजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। जिसका केट ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और सबकी बोलती बंद कर दी।  

 

Latest Videos

यूजर्स ने किया सवाल 

बिल्ली के साथ शेयर किए गए केट के वीडियो पर एक ट्रोलर ने सवाल किया, 'आप ऐसे मर्दो को डेट क्यों करती हैं, जो एक तरह से उनके बच्चों की उम्र के होते हैं?' वहीं, एक और ने पूछा, 'आप उन लोगों को डेट क्यों करती रहती हैं, जो आपके बच्चे हो सकते हैं?'

 इन ट्रोलर्स को जवाब देते हुए केट ने कहा, 'मेरा हर रिश्ता पूरी तरह से आपको परेशान करने वाला रहा है।' बता दें कि 46 साल की एक्ट्रेस का पहले इस साल अप्रैल में गुडी ग्रेस (23) के साथ नाम जोड़ा गया और तब से इनके रोमांस के चर्चे जोरों पर हैं।

बच्चों के उम्र के लड़कों के साथ रहा अफेयर 

'अंडरवर्ल्ड' स्टार का पहले 25 साल के कॉमेडियन पीट डेविडसन के साथ अफेयर था। पिछले साल, 24 साल के एक्टर मैट राईफ के साथ उनका थोड़े समय तक रोमांस चला। 2018 में, 31 साल के कॉमेडियन जैक व्हाइटहॉल के साथ उनका रोमांस सुर्खियों में रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी