पति संग लिफ्ट में kiss करती दिखी 39 साल की ये एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

Published : Feb 21, 2020, 08:18 AM IST
पति संग लिफ्ट में kiss करती दिखी 39 साल की ये एक्ट्रेस, वीडियो हुआ वायरल

सार

हॉलीवुड की एक्ट्रेस और मॉडल किम कार्दशियन और उनके पति केनी वेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ लिफ्ट में kiss करते दिखाई दे रहे हैं।

मुंबई. हॉलीवुड की एक्ट्रेस और मॉडल किम कार्दशियन और उनके पति केनी वेस्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ लिफ्ट में kiss करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों का ये वीडियो एक शॉपिंग मॉल का है, जहां से दोनों शॉपिंग करके लौट रहे थे और फिर लिफ्ट में एक-दूसरे पर खूब सारा प्यार लुटाते नजर आए।   

किम ने शेयर किया है वीडियो 

39 साल की किम ने भी अपने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में किम स्‍क‍िन टाइट कलरफुल ड्रेस में नजर आ रही हैं। वे अपने पति केनी वेस्‍ट के साथ एलिवेटर में kiss करती दिख रही हैं। एलिवेटर रुकने के बाद केनी बाहर निकलते हैं जबकि किम शॉपिंग बैग्‍स उठाती नजर आती हैं। किम के पति लिफ्ट से बाहर आ जाते हैं और एक्ट्रेस अंदर ही रहती हैं। दोनों का यह किसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

किम ने इस वीडियो के साथ ही इंस्टाग्राम पर शॉपिंग के कुछ वीडियोज और फोटोज भी शेयर किए हैं। इनमें वे डिजाइनर जीन पॉल (JPG) की ड्रेस में बेहद ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं। किम चार बच्चों सेंट वेस्‍ट, साल्म वेस्ट, नॉर्थ वेस्ट, शिकागो वैस्ट की मां हैं। 

 

किम सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

किम कर्दाश‍ियन सोशल मीडिया पर काफी एक्‍ट‍िव रहती हैं। वो अक्‍सर अपने बच्‍चों की फोटोज शेयर करती रहती हैं। किम अपनी फोटोज के कारण हमेशा लाइमलाइट में भी रहती हैं। पिछले दिनों सब्‍यसाची की साड़ी पहने किम कर्दाश‍ियन की एक पुरानी फोटो काफी वायरल हुई थी। इस फोटो में किम इंडियन ट्रेडिशनल लुक में नजर आई थीं।

PREV

Recommended Stories

कौन है Payal Gaming? प्रायवेट वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?