किम कार्दशियन ने फिर किया अनूठा फैशन, शिपिंग टेप में खुद को लपेट लूट ली पूरी महफिल,देखें Video

किम ने कोई आउटफिट नहीं पहना था बल्कि शिपिंग टेप को पूरे शरीर पर चिपकाई थी। आगे से, पीछे से, कंधों पर, पैरों पर हर जगह बस टेप ही टेप। चेहरा और हथेली छोड़कर हर जगह टेप ही टेप नजर आ रहा था।

मुंबई. हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन (Kim kardashian) अजीबो-गरीब फैशन के लिए जानी जाती हैं। फैशन को लेकर वो ऐसे-ऐसे एक्सपेरीमेंट करती हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता है। जब वो उसे साकार करते हुए रेड कार्पेट पर उतरती हैं तो वहां मौजूद हर किसी की निगाहें उनपर ही जाकर टिक जाती है। ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है। फैशन की महफिल सजी थी और जब किम कार्दशियन पहुंची तो कैमरे की फ्लैश उनपर ही चमकने लगी। क्योंकि उनका ड्रेस जो सबसे अलग हटकर था। सॉरी ड्रेस नहीं उनका स्टाइल ही सोच से परे था।

दरअसल, किम ने कोई आउटफिट नहीं पहना था बल्कि शिपिंग टेप को पूरे शरीर पर चिपकाई थी। आगे से, पीछे से, कंधों पर, पैरों पर हर जगह बस टेप ही टेप। चेहरा और हथेली छोड़कर हर जगह टेप ही टेप नजर आ रहा था। यहां तक की उनका हैंड बैग भी शिपिंग टेप से लिपटा हुआ था। किम ने बॉडीसूट के ऊपर से टेप को लपेटा था। जिसकी वजह से वो आउटफिट का लुक दे रहा था। आप भी इस वीडियो को देखिए कि कैसे वो तैयार हो रही हैं...

Latest Videos

पेरिस फैशन शो में पहुंची किम 

दरअसल, किम  कार्दशियन जब से Balenciaga ब्रांड की एम्बेसडर बनी हैं, तभी से वह फुल बॉडीसूट्स पहन रही हैं। कंट्रोवर्सियल क्वीन किम(Kim kardashian Controversy) इस लुक में जब पेरिस फैशन शो में पहुंची तो हर कोई उन्हें देखकर हैरान रह गया। हर किसी के कैमरे की फ्लैश उनपर चमकने लगी। 

मेट गाला 2021 में भी किम ने लूट ली थी महफिल

बता दें कि साल 2021 में मेट गाला इवेंट में किम कार्दशियन ने एक अलग ही लेवल का फैशन किया था। जब मेट गाला 2021 में वो पहुंचीं तो उनका चेहरा, हाथ या पांव कुछ भी नहीं दिख रहा था। उन्होंने अपने ब्लैक आउटफिट से पूरी बॉडी को कवर किया था। उनके इस लुक के भी खूब चर्चे हुए थे। कुछ समय पहले किम कार्दशियन अपने तलाक को लेकर खबरों में छाई हुई थीं। किम और कान्ये वेस्ट (Kanye West) का तलाक हो गया है। 

और पढ़ें:

दुबई में शूट कर रहे Shah Rukh Khan के पास सुहाना खान का आया कॉल, लाडली बेटी ने पापा को दी ये सलाह

Alia Bhatt से नहीं उतर रहा व्हाइट का खुमार, Womens Day पर 'गंगूबाई' का दिखा ग्लैमरस अवतार

सासु मां की गोद में बैठी दिखीं KATRINA KAIF, WOMENS DAY पर विक्की कौशल की मां ने भी बहू पर लुटाया प्यार

होली पर RAKHI SAWANT ने की थी ऐसी हरकत,मार खाने की आ गई थी नौबत, जाने मजेदार वाकया

Share this article
click me!

Latest Videos

क्यूँ मनाया जाता है Gudhi Padwa? लोगों के बीच पहुंचकर क्या बोले DY CM Eknath Shinde
सलमान की मूवी सिकंदर पर क्या बोले फैंस ? SIKANDAR Hindi Movie । Salman Khan । Rashmika
Rajnath Singh ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले “कुछ लोग Aurangzeb को आदर्श मानने लगे हैं”
Pete Hegseth के टैटू पर क्यों छिड़ गया विवाद? क्या है इसका मतलब। Abhishek Khare
महाराष्ट्र दौरे पर PM Modi, पवित्र Deekshabhoomi भी पहुंचे - Watch Video