62 साल की मैडोना ने फ्लॉन्ट किए एब्स, पैरों में खतरनाक निशान देख हर कोई रह गया हैरान

Published : Dec 22, 2020, 09:46 PM IST
62 साल की मैडोना ने फ्लॉन्ट किए एब्स, पैरों में खतरनाक निशान देख हर कोई रह गया हैरान

सार

अमेरिकी सिंगर मैडोना (Madona) अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने लुक और खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। 62 साल की मैडोना इस बार भी अपने किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि सेल्फी के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, इस सेल्फी में मैडोना अपने फ्लैट एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके पैरों में कप‍िंग के निशान भी दिख रहे हैं।

मुंबई। अमेरिकी सिंगर मैडोना (Madona) अपनी सिंगिंग से ज्यादा अपने लुक और खूबसूरती की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। 62 साल की मैडोना इस बार भी अपने किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि सेल्फी के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, इस सेल्फी में मैडोना अपने फ्लैट एब्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उनके पैरों में कप‍िंग के निशान भी दिख रहे हैं। मैडोना की इस फोटो को ध्यान से देखने पर उनकी थाइ के ऊपर कट जैसा मार्क भी दिख रहा है। बता दें कि 8 महीने पहले मैडोना कोरोना संक्रमित भी हो गई थीं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी थी। 

अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए मैडोना ने लिखा- #recovery#cupping#beautifulscar. उनकी बात से लग रहा है कि मैडोना के ये कप‍िंग स्कार्स किसी ट्रीटमेंट के लिए हैं और वो जल्द ही इससे रिकवर हो जाएंगी। बता दें कि कप‍िंग थेरेपी एक ऐसा ट्रीटमेंट है, जिसमें गर्म कप चमड़ी के ऊपर रखे जातें हैं, जिससे उस एर‍िए की चमड़ी पर लोकल सक्शन बन सके। कप थेरेपी से दर्द, सूजन और ब्लड प्रेशर ठीक रहने के साथ ही रिलैक्सेशन में भी मदद मिलती है।  

कौन हैं मैडोना : 
मैडोना अमेरिकी पॉप सिंगर, एक्ट्रेस, गीतकार और बिजनेसवुमन हैं। मैडोना का जन्म मिशिगन की बे सिटी में 16 अगस्त 1958 को हुआ था। 80 के दशक से उन्हें पॉप क्वीन के नाम से जाना जाता है। उनके मशहूर गानों में ला इस्ला बोनिता, पापा डोंट प्रीच, लाइक ए वर्जिन, फ्रोजन, हॉलीवुड और यू विल सी हैं। 

PREV

Recommended Stories

First Week Collection: पिछले हफ्ते रिलीज हुईं ये 6 फ़िल्में, जानिए 7 दिन में किसने कितनी कमाई की?
2025 में आयुष्मान खुराना का जलवा, ऑस्कर से बॉक्स ऑफिस तक रचा इतिहास