Met Gala 2022: न कर सकेंगे स्मोकिंग और न खाने में मिलेगा ये सब, इन पाबंदियों के बीच शुरू होगा इवेंट

सबसे बड़ा फैशन इवेंट मेट गाला 2022 सोमवार से न्यूयॉर्क में शुरू हो रहा है। ये इवेंट वहां शाम 6 बजे शुरू होगा और भारत में इसे सुबह 3.30 बजे से देखा जा सकेगा।

मुंबई. दुनिया का सबसे पॉपुलर फैशन इवेंट मेट गाना 2022 (Met Gala 2022) की शुरुआत 2 मई से न्यूयॉर्क में हो रही है। हर साल इस फैशन इवेंट के रेड कारपेट पर एक से बढ़कर एक यूनिक डिजाइन और फैशन सेंस देखने को मिलता है। इस इवेंट में हॉलीवुड के साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स सेलेब्स भी शिरकत करते हैं। आपको बता दें कि मेट गाला 2022 की शुरुआत सोमवार को होगी लेकिन इंडिया में इस 3 मई को देखा जा सकेगा। इवेंट का लाइप करवेज शाम 6 बजे से होगा यानी देस में इसे सुबह 3.30 बजे से देखा सकेगा। वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस इवेंट में शामिल होने वाले सेलेब्स को कुछ सख्त नियमों का पालन करना जरूरी होता है, नहीं तो उन्हें भारी नुकसाल झेलना पड़ता है।


स्मोकिंग के साथ सेल्फी लेने पर भी पाबंदी
आपको बता दें कि इवेंट में शामिल होने वाला कोई भी शख्स इस दौरान स्मोकिंग नहीं कर सकता है। दरअसल, 2017 में सुपरमॉडल बेला हैदीद और डकोटा जॉनसन को बाथरूम में कश लगाते देखा गया, जिसके बाद बोर्ड मेंबर्स ने उनपर सख्त कार्रवाई की थी। इसके बाद स्मोकिंग पर बैन लगा दिया गया। इवेंट में सेल्फी तक क्लिक करने पर पाबंदी है। 2017 में ही काइली जेनर ने बाथरूम में जाकर सेल्फी क्लिक की थी और जब ये बात सामने आई तो काफी बवाल मचा था। सेल्फी तक पर अब बैन लगा दिया गया है। इतना ही नहीं दौरान सोशल मीडिया का भी यूज कोई सेलेब नहीं कर सकता है। आपको बता दें कि सख्त नियमों के बनाने के बाद भी मैजेनमेंट द्वारा कहीं न कहीं चूक हो ही जाती है।

Latest Videos


प्याज-लहसुन तक पर रहेगा बैन
आपको जानकर हैरानी होगी कि मेट गाला 2022 में शामिल होने वाले सेलेब्स को खाने में प्याज और लहसुन तक नहीं परोसा जाएगा। इवेंट मैनजमेंट द्वारा सेलिब्रिटीज के लिए कॉकटेल और डिनर का आयोजन भी किया जाता है, लेकिन इन्हें परोसे जाने वाले खाने में प्याज और लहसुन नहीं डाला जाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि सेलेब्स के मुंह से गंदी बदबू न आए। इतना ही नहीं खाना कपड़ों पर न गिरे इसके लिए इटैलियन स्नैक ब्रूशेटा को खाने में नहीं दिया जाता है। वहीं, इस इवेंट में 18 साल के कम उम्र के लोगों हिस्सा नहीं ले सकते है। 


- आपको बता दें कि मेट गाला 2022 को इस बार रयान रेनॉल्ड्स, लिन-मैनुअल मिरांडा, रेजिना किंग, वैनेसा फ्रीडमैन, ब्लेक लाइवली होस्ट करेंगे। इनका साथ टॉम फोर्ड, एडम मसूरी और अना विंटोर देंगे। इस बार मेट गाला की थीम In America: An Anthology of Fashion को रखा गया है। 

 

ये भी पढ़ें
पत्नी ने लाख समझाया फिर भी नहीं माने थे धर्मेन्द्र, अड़े रहे जिद पर और की हेमा मालिनी से दूसरी शादी

सिर्फ 37 फिल्में बनाने वाले सत्यजीत रे छा गए थे दुनिया पर, लेकिन इस मूवी ने मचाया था देशभर में बवाल

इसलिए धर्मेंद्र को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती, घर लौटकर बताया अपना हाल, बोले- बहुत बड़ा सबक मिला

पापा अब पहले जैसे.. श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने अपने पिता राजा चौधरी संग रिश्तों को लेकर कही ये बात

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने पहले बंदूक की नोंक पर आकांक्षा दुबे से लगवाए ठुमके फिर उड़ाने जमकर नोट

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts