फिर दिखेगा जेम्स बांड का जादू, 'नो टाइम टू डाई’ की शूटिंग हुई पूरी

इस फिल्म में बेन विशॉ ‘क्यू’ और राफ फिएन्स ‘एम’ की भूमिका में वापसी करेंगे। रामी मलिक फिल्म में मुख्य खलनायक के किरदार में दिखेंगे। फिल्म आठ अप्रैल, 2020 को रिलीज होने वाली है।

लॉस एंजिलिस: जेम्स बांड सीरीज की नई फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह घोषणा की गई। इंस्टाग्राम पर डेनियल क्रेग और निर्देशक कैरी जोजी फुकुनागा की तस्वीर के साथ लिखा था, ‘‘इसी के साथ ‘नो टाइम टू डाई’ की शूटिंग खत्म हो गई। आप सभी से अप्रैल 2020 में सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।’’ फिल्म में यह दिखाया गया है कि बांड अब सक्रिय सेवा में नहीं है और जमैका में शांतिपूर्ण जीवन का आनंद उठा रहे हैं।

फिल्म में दिखेंगी कई बड़ी हस्तियां 

51 वर्षीय क्रेग सबसे पहले 2006 में बांड सीरीज की फिल्म ‘कसिनो रॉयल’ में दिखे थे और इसके बाद 2008 में ‘क्वांटम ऑफ सोलेस’, 2012 में ‘स्काईफॉल’ और 2015 में ‘स्पेक्ट्र’ में दिखे थे। ‘नो टाइम टू डाई’ में ली सिडॉक्स भी होंगी जो ‘स्पेक्ट्र’ में मनोवैज्ञानिक डॉ. मेडेलीन स्वान की भूमिका निभा चुकी हैं। जेफ्री राइट सीआईए अधिकारी फलिक्स लेटर, रोरी किनियर टेनर के किरदार में और नाओमी हैरिस मनीपेन्नी की भूमिका में दिखेंगे।
 

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल