शेक्सपियर के किरदार को स्क्रीन पर जीवत करने वाले ऑस्कर विनर क्रिस्टोफर प्लामर का 91 की उम्र में निधन

50 साल से ज्यादा लंबा फिल्मी सफर तय करने वाले क्रिस्टोफर प्लमर का शुक्रवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कई यादगार फिल्मों में काम किया है। क्रिस्टोफर को एक और काम के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने अपने शानदार करियर में लेखक शेक्सपियर के भी कई किरदारों को बड़े पर्दे पर जीवित कर दिया था। जिस अंदाज में वे उन किरदारों को निभाते थे, उस वजह से उन्होंने सभी के दिल में एक अलग जगह बनाई। से तो उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, उन्हें अवॉर्ड्स भी मिले, लेकिन बतौर लीड एक्टर काम करने की उनकी चाह कम ही रही। 

मुंबई. ऑस्कर विनर एक्टर क्रिस्टोफर प्लमर (christopher plummer) का शुक्रवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके मैनेजर लो पिट ने उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि क्रिस्टोफर के अंतिम दिनों में उनकी पत्नी एलेन टेलर उनके साथ मौजूद रहीं। प्लमर कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। क्रिस्टोफर के निधन से फिल्मी जगत में शोक की लहर है और हर कोई सिर्फ उनके बेहतरीन काम को याद कर भावुक हो रहा है। 50 साल से ज्यादा लंबा फिल्मी सफर तय करने वाले क्रिस्टोरफर ने कई यादगार फिल्मों में काम किया है। वे एक ऑस्कर अवॉर्ड, दो टोनी अवॉर्ड और दो एमी अवॉर्ड से सम्मानित किए जा चुके है। प्लमर को उनकी फिल्म द साउंड ऑफ म्यूजिक के लिए काफी तारीफ मिली थी। फिल्मी दुनिया में बेस्ट म्यूजिकल फिल्म मानी जाने वाली इस फिल्म में क्रिस्टोफर ने कैप्टन वोन ट्रैप का रोल प्ले किया था।


बता दें कि 2012 में फिल्म बिगिनर्स के लिए उनको 82 साल की उम्र में सपोर्टिंग एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। इस फिल्म में क्रिस्टोफर ने एक ऐसे गे शख्स का किरदार निभाया था, जिसे खुद कई सालों बाद ये सच्चाई पता चलती है। उस समय वे अकादमी अवॉर्ड हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज एक्टर बने थे। क्रिस्टोफर को एक और काम के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने अपने शानदार करियर में लेखक शेक्सपियर के भी कई किरदारों को बड़े पर्दे पर जीवित कर दिया था। जिस अंदाज में वे उन किरदारों को निभाते थे, उस वजह से उन्होंने सभी के दिल में एक अलग जगह बनाई। 

क्रिस्टोफर प्लमर के लिए इमेज नतीजे
क्रिस्टोफर प्लमर ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में हमेशा साइड रोल करना ही ज्यादा पसंद किया। वैसे तो उन्होंने कई हिट फिल्में दीं, उन्हें अवॉर्ड्स भी मिले, लेकिन बतौर लीड एक्टर काम करने की उनकी चाह कम ही रही। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?