2 साल पहले ड्रग्स ओवरडोज की शिकार हुई थी ये सिंगर, अब पहली बार लाइव परफॉर्म करेगी पॉप स्टार

अमेरिकी सिंगर और इंटरनेशनल पॉप स्टार डेमी लोवेटो साल 2020 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में ग्रैंड एंट्री करने जा रही हैं। 27 साल की डेमी के लिए पिछले दो साल काफी कठिनाइयों से भरे रहे हैं। साल 2018 में वो ड्रग्स ओवरडोज की शिकार हो गई थीं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 3:59 AM IST

मुंबई. अमेरिकी सिंगर और इंटरनेशनल पॉप स्टार डेमी लोवेटो साल 2020 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में ग्रैंड एंट्री करने जा रही हैं। 27 साल की डेमी के लिए पिछले दो साल काफी कठिनाइयों से भरे रहे हैं। साल 2018 में वो ड्रग्स ओवरडोज की शिकार हो गई थीं। ड्रग्स ओवरडोज का शिकार होने के बाद अब उनका ये पहला लाइव परफॉर्मेंस होगा। डेमी ने इस खबर को अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है। 

वायरल हो चुका है डेमी का ये वीडियो 

Latest Videos

डेमी कुछ समय पहले पॉप स्टार एरियाना ग्रैंडे के सॉन्ग पर जैम करती हुई नजर आई थीं। उन्होंने एरियाना के सॉन्ग बैंग बैंग पर परफॉर्म किया था। उनकी इस परफॉर्मेंस के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, जो कि 15 दिसंबर को लॉस एंजेलेस का था। डेमी के इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होने के बाद खूब वायरल हुआ था।   

डेमी ने लाइव परफॉर्मेंस की जानकारी देने से पहले ही एक ब्लैक कवर फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा था कि वो जल्द ही वापसी करने जा रही हैं। डेमी ने अपने वादे को निभाया और वे ओवरडोज के बाद पहली बार स्टेज पर लाइव परफॉर्म करती नजर आएंगी। म्यूजिक में सबसे फेमस शुमार ग्रैमी अवॉर्ड्स में फैंस को डेमी की परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार है। 

 

ड्रग्स ओवरडोज के बाद अस्पताल में कराया गया था एडमिट

24 जुलाई, 2018 को डेमी को ड्रग्स ओवरडोज के बाद अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उन्होंने कुछ समय बाद इंस्टाग्राम पर बताया था कि वे ड्रग्स के साथ संघर्ष को लेकर अपने फैंस से ईमानदार रही हैं। उन्हें 6 साल से ड्रग्स की लत थी, लेकिन इसके बाद वे एक बार फिर ड्रग्स करने लगी थीं। उन्होंने ये भी कहा था कि एडिक्शन से लड़ने को लेकर वे पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पाई हैं और वे लगातार इसे लेकर कोशिश करती रहेंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच