
मुंबई. WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ स्ट्रीम में जुड़कर तमाम फेक सवालों के जवाब देने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा ने अब हैशटैग सेफ हैंड्स चैलेंज लिया है, जिसका वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो वॉश बेसिन में 20 सेकेंड तक हाथ धोते दिख रही हैं। इसके साथ ही वो इसमें हाथ धोना भी सिखाती दिक रही हैं। वीडियो में हाथ धोने के साथ ही देसी गर्ल लगातार एक गाना भी गाती नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस ने गाया 10 साल छोटे पति का लिखा गाना
वीडियो शेयर करने के साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने कैप्शन भी लिखा। कैप्शन पढ़ने के बाद ये साफ तौर से पता चल रहा है कि वो गाना किसी और नहीं बल्कि उनके 10 साल छोटे पति निक जोनस ने लिखने में मदद की है। इसके साथ ही इसमें अमिताभ बच्चन को भी टैग किया है। अब ऐसे में देखना ये होगा कि क्या बिग बी प्रियंका के दिए इस चैलेंज को पूरा करते हैं या नहीं। वीडियो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा- 'मैं डॉक्टर टेड्रोस का दिया सेफ हैंड्स चैलेंज कुबूल करती हूं।'
प्रियंका ने आगे लिखा, 'कल की हमारी इंस्टाग्राम लाइव चैट का टेकअवे ये है कि अच्छी तरह से हाथों को धोना बहुत जरूरी है। ये एक बहुत आसान सी चीज है जो हमें जिंदगियां बचाने और खतरे को कम करने में मदद कर सकती है और ये रहा वो गाना जो इस बात की तसल्ली करेगा कि आप कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोते रहें।'
दोनों स्टार्स को है ये बीमारियां
बता दें, प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ एक लाइव चैट की थी जिसमें उन्होंने वो सभी सवाल पूछे थे जिनके जवाब आजकल लोग जानना चाहते हैं। गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा को अस्थमा है और निक जोनस को डायबटीज है। यही वजह है कि दोनों कोरोना काल में काफी ज्यादा सावधानियां बरत रहे हैं। दोनों स्टार्स ने खुद को आइसोलेट कर रखा है ताकि संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके।
इन्हें है ज्यादा खतरा
गौरतलब है कि जिन लोगों को डायबटीज या फेंफड़ों संबंधी किसी भी तरह की समस्या है उन्हें डॉक्टरों की सलाह है कि जितना हो सके अपने घरों में रहें क्योंकि ऐसे लोगों को जान का खतरा सबसे ज्यादा है। प्रियंका और निक अपने इंस्टा स्टेटस और पोस्ट के जरिए लगातार लोगों को अवेयर कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।