20 हजार स्क्वायर फीट में 11 बाथरूम, 7 बेडरूम, 144 करोड़ का है प्रियंका-निक के सपनों का घर

प्रियंका चोपड़ा ने सिंतबर में वोग को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक घर खरीदना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि पहले घर खरीदना फिर एक बेबी मेरी लिस्ट में शामिल है।

मुंबई. लॉस एंजेलिस के पड़ोस में बसे ENCINO में जोनस ब्रदर्स ने रियल स्टेट के मामले में एक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने यहां पर भारी भरकम रकम जमीन खरीदने में खर्च की है। वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने 20,000 स्क्वायर फीट जगह 144 करोड़ यानी की 20 मिलियन डॉलर में खरीदी है, जबकि जो जोनस और उनकी पत्नी सोफी ने 15,000 स्क्वायर फीट जगह 14.1 मिलियन डॉलर में खरीदी है। 

ये है घर की खास बात 

Latest Videos

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका और निक के घर में 7 बेडरूम, 11 बाथरूम, हाइ सीलिंग्स और एंपल आउटडोर स्पेस है। वहीं, अगर बात की जाए प्रियंका के जेठ जो और जेठानी सोफी के घर की तो एक्ट्रेस के घर से छोटा है लेकिन इनके घर में 10 बेडरूम्स और 14 बाथरूम्स हैं। अगस्त में खबर आई थी कि निक ने अपना बैचलर हाउस बेच दिया था और तभी से नए घर की तलाश में जुट गए थे, जिससे वे प्रियंका के साथ अच्छे से रह सके। मालूम हो दोनों पिछले साल 2018 दिसंबर में शादी के बंधन में बंध गए थे। रिपोर्ट्स में इनकी कमाई को लेकर कहा जाता है कि निक की कुल कमाई 25 मिलियन डॉलर है जबकि प्रियंका की 28 मिलियन डॉलर है। 

प्रियंका ने फैमिली प्लानिंग को लेकर कही थी ये बात 

प्रियंका चोपड़ा ने सिंतबर में वोग को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वो एक घर खरीदना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि पहले घर खरीदना फिर एक बेबी मेरी लिस्ट में शामिल है। इसके साथ ही अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा था, 'मेरे लिए घर एक ऐसी जगह है जहां मैं हमेशा खुश रह सकती हूं।' अपने फ्यूचर प्लान्स को लेकर उनका कहना था, 'इन 10 सालों में निश्चित रूप से मेरे पास एक बच्चा होगा। ये आने वाले 10 साल में होगा। मैं बच्चों की बहुत शौकीन हूं और मैं ऐसा करने में सक्षम होना चाहती हूं।'  

तीन साल बाद बॉलीवुड में की वापसी 

वहीं, अगर बात की जाए प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने बॉलीवुड में तीन साल बाद वापसी की है। आखिरी बार उन्हें फिल्म 'जय गंगाजल' में देखा गया था। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट फरहान अख्तर ने लीड रोल प्ले किया था। इसके साथ ही इन दिनों एक्ट्रेस दिल्ली में हैं और वहां अपनी आने वाली वेबसीरिज 'द व्हाइट टाइगर' की शूटिंग कर रही हैं। इस मूवी में उनके अपोजिट राजकुमार राव लीड रोल प्ले कर रहे हैं। वहीं, निक इन दिनों अपने भाइयों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts