
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव है। उनके पास फिलहाल किसी भी बॉलीवुड का फिल्म का ऑफर नहीं है लेकिन उनकी झोली में कई हॉलीवुड फिल्में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग हॉलीवुड फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी (It's All Coming Back To Me) का पहला लुक शेयर किया है। सामने आई फोटो में प्रियंका अपने को-स्टार सैम ह्यूगन (Sam Heughan) के साथ नजर आ रही है। इस फोटो में दोनों ने एक-दूसरे को बांहों में ले रखा है और दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे है। फोटो में दोनों एक-दूसरे को देखकर काफी खुश भी नजर आ रहे है। पीसी ने ट्वीट पर फोटो शेयर कर बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी। उन्होंने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा- इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। #SeeYouAtTheMovies @SamHeughan @celinedion. वहीं, सैम ने पीसी के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा- इस फिल्म में प्रियंका काफी शानदार है।
बदल गया प्रियंका चोपड़ा की फिल्म का टाइटल
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की फिल्म इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी का टाइटल पहले कुछ और था। पहले इस फिल्म का नाम टेक्ट फॉर यू था। फिल्म में फेमस सिंगर सेलीन डायोन भी है। दिलचस्प बात यह कि फिल्म का सेलीन के एक पॉपुलर गाने पर रखा गया है। सेलीन ने भी ट्वीट के जरिए फिल्म और प्रियंका को लेकर बातें शेयर की। उन्होंने लिखा- अमेजिंग प्रियंका चोपड़ा और अविश्वनीय @SamHeughan। फिल्म का प्रीमियर 10 फरवरी 2023 को होगा। बता दें कि फिल्म में स्टीव ओरम, ओमिड जलीली, रसेल टोवी, अरिंज केन, सेलिया इमरी, सोफिया बार्कले और लिडिया वेस्ट भी हैं। इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर जिम स्ट्राउस हैं। वहीं, बात प्रियंका के वर्कफ्रंट की करें तो उनके पास इट्स ऑल कमिंग बैक टू मी के अलावा सिटाडेल और एंडिंग थिंग्स जैसी फिल्में भी है। वैसे, उन्हें फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा भी ऑफर हुई थी, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो मां बनने के बाद उन्होंने ये फिल्म करने से मना कर दिया है।
सरोगेसी से मां बनी प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने 2018 में खुद से 10 साल छोटे अमेरिकी सिंगर निक जोनास से उदयपुर में शादी की थी। ये शादी हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से हुई थी। कपल ने अपनी शादी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। इतना ही नहीं शादी के बाद उन्होंने दोस्तों के लिए 2-3 रिसेप्शन भी दिए थे। इसी साल जनवरी में पीसी ने बेटी होने की खुशखबरी सबके साथ शेयर की थी। उन्होंने बताया था कि वे सरोगेसी के जरिए बेटी की मां बनी है।
ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से पहले हुई थी एक और शादी, ये जानते हुए भी जूनियर बच्चन ने थामा हाथ
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है KGF 2 के एक्टर की पत्नी, शादी के लिए एक्टर को करवाया था कई महीनों तक इंतजार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।