रॉबर्ट पैटिनसन का 'बैटमैन' से सामने आया फर्स्ट लुक, दिखा ऐसा अंदाज

Published : Feb 14, 2020, 04:48 PM IST
रॉबर्ट पैटिनसन का 'बैटमैन' से सामने आया फर्स्ट लुक, दिखा ऐसा अंदाज

सार

हॉलीवुड की मशहूर सुपरहीरो वाली फिल्म 'बैटमैन' से रॉबर्ट पैटिनसन का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है। डायरेक्टर मैट रीव्स द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'द बैटमैन' की लंबे समय से चर्चा हो रही थी। 

मुंबई. हॉलीवुड की मशहूर सुपरहीरो वाली फिल्म 'बैटमैन' से रॉबर्ट पैटिनसन का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है। डायरेक्टर मैट रीव्स द्वारा निर्देशित की गई फिल्म 'द बैटमैन' की लंबे समय से चर्चा हो रही थी। अब बैटमैन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। इसमें बैटमैन के रूप में रॉबर्ट पैटिनसन नजर आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग 28 जनवरी से शुरू हुई थी।

डायरेक्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो

डायरेक्टर मैट रीव्स ने सोशल मीडिया पर बैटमैन का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये वीडियो कैमरा टेस्ट के लिए है, जिसमें डार्क लाइट में बैटमैन दिखाई देता है। फर्स्ट लुक आने के साथ ही ट्विटर पर #TheBatman ट्रेंड करने लगा है।  

रॉबर्ट पैटिनसन से पहले क्रिस्चन बेल बेन अफ्लेक और जॉर्ज क्लूनी जैसे एक्टर्स बैटमैन का किरदार निभा चुके हैं। बैटमैन में जोई क्रैविट्स कैटवूमेन के किरदार में, पॉल डैनो रिडलर के किरदार में, ऐंडी सरकिस अल्फ्रेड पेनीवर्थ के किरदार में, कॉलिन फरेल पेंग्विन के किरदार में और जेफरी राइट जिम गॉरडन के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 25 जून साल 2021 में रिलीज होगी।

 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत