
मुंबई। 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' (Jallikattu) को ऑफिशियल एंट्री मिलने के बाद अब लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में सयानी गुप्ता, हुसैन दलाल और ऋषभ कपूर की फिल्म 'शेमलेस' को दावेदार बनाकर भेजा गया है। कीथ गोम्स की लिखी हुई फिल्म 'शेमलेस' का प्रोडक्शन एशले गोम्स ने किया है। इसमें कीथ गोम्स और VFX आर्टिस्ट संदीप कमल के साथ रसूल पोकुट्टी भी हैं।
15 मिनट की इस कॉमेडी थ्रिलर की कहानी पिज्जा डिलिवरी गर्ल और वर्क फ्रॉम होम कर रहे प्रोफेशनल पर बेस्ड है। शेमलेस में बताया गया है कि तकनीक की वजह से किस तरह इंसानी आत्मा को नुकसान पहुंच सकता है। ऑस्कर के लिए इस फिल्म को ट्रैप्ड, सफर, साउंड प्रूफ और विद्या बालन की नटखट जैसी फिल्मों के बीच चुना गया है।
25 अप्रैल 2021 को लॉस एंजिलिस में होने वाले 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए यह भारत की दूसरी दावेदारी है। इससे पहले लिजो जोस पेलीसरी की मलयालम फिल्म जल्लीकट्टू को ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है। बता दें कि हर साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स इस बार कोरोना महामारी के चलते 2 महीने देर से आयोजित किए जा रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।