ऑस्कर के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में चुनी गई 'शेमलेस', जल्लीकट्टू के बाद दूसरी दावेदारी

93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्‌टू' (Jallikattu) को ऑफिशियल एंट्री मिलने के बाद अब लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में सयानी गुप्ता, हुसैन दलाल और ऋषभ कपूर की फिल्म 'शेमलेस' को दावेदार बनाकर भेजा गया है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 29, 2020 2:16 PM IST

मुंबई। 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्‌टू' (Jallikattu) को ऑफिशियल एंट्री मिलने के बाद अब लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में सयानी गुप्ता, हुसैन दलाल और ऋषभ कपूर की फिल्म 'शेमलेस' को दावेदार बनाकर भेजा गया है। कीथ गोम्स की लिखी हुई फिल्म 'शेमलेस' का प्रोडक्शन एशले गोम्स ने किया है। इसमें कीथ गोम्स और VFX आर्टिस्ट संदीप कमल के साथ रसूल पोकुट्‌टी भी हैं।

Oscars 2021: 'Shameless' India's Official Entry For Short Film Category -  ODISHA BYTES

15 मिनट की इस कॉमेडी थ्रिलर की कहानी पिज्जा डिलिवरी गर्ल और वर्क फ्रॉम होम कर रहे प्रोफेशनल पर बेस्ड है। शेमलेस में बताया गया है कि तकनीक की वजह से किस तरह इंसानी आत्मा को नुकसान पहुंच सकता है। ऑस्कर के लिए इस फिल्म को ट्रैप्ड, सफर, साउंड प्रूफ और विद्या बालन की नटखट जैसी फिल्मों के बीच चुना गया है। 

25 अप्रैल 2021 को लॉस एंजिलिस में होने वाले 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए यह भारत की दूसरी दावेदारी है। इससे पहले लिजो जोस पेलीसरी की मलयालम फिल्म जल्लीकट्‌टू को ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है। बता दें कि हर साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स इस बार कोरोना महामारी के चलते 2 महीने देर से आयोजित किए जा रहे हैं। 
 

Share this article
click me!