ऑस्कर के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में चुनी गई 'शेमलेस', जल्लीकट्टू के बाद दूसरी दावेदारी

Published : Nov 29, 2020, 07:46 PM IST
ऑस्कर के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में चुनी गई 'शेमलेस', जल्लीकट्टू के बाद दूसरी दावेदारी

सार

93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्‌टू' (Jallikattu) को ऑफिशियल एंट्री मिलने के बाद अब लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में सयानी गुप्ता, हुसैन दलाल और ऋषभ कपूर की फिल्म 'शेमलेस' को दावेदार बनाकर भेजा गया है।

मुंबई। 93वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्‌टू' (Jallikattu) को ऑफिशियल एंट्री मिलने के बाद अब लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में सयानी गुप्ता, हुसैन दलाल और ऋषभ कपूर की फिल्म 'शेमलेस' को दावेदार बनाकर भेजा गया है। कीथ गोम्स की लिखी हुई फिल्म 'शेमलेस' का प्रोडक्शन एशले गोम्स ने किया है। इसमें कीथ गोम्स और VFX आर्टिस्ट संदीप कमल के साथ रसूल पोकुट्‌टी भी हैं।

15 मिनट की इस कॉमेडी थ्रिलर की कहानी पिज्जा डिलिवरी गर्ल और वर्क फ्रॉम होम कर रहे प्रोफेशनल पर बेस्ड है। शेमलेस में बताया गया है कि तकनीक की वजह से किस तरह इंसानी आत्मा को नुकसान पहुंच सकता है। ऑस्कर के लिए इस फिल्म को ट्रैप्ड, सफर, साउंड प्रूफ और विद्या बालन की नटखट जैसी फिल्मों के बीच चुना गया है। 

25 अप्रैल 2021 को लॉस एंजिलिस में होने वाले 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए यह भारत की दूसरी दावेदारी है। इससे पहले लिजो जोस पेलीसरी की मलयालम फिल्म जल्लीकट्‌टू को ऑफिशियल एंट्री के तौर पर भेजा गया है। बता दें कि हर साल फरवरी के आखिरी हफ्ते में होने वाले ऑस्कर अवॉर्ड्स इस बार कोरोना महामारी के चलते 2 महीने देर से आयोजित किए जा रहे हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच