मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों में से एक फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम भारत में धमाका कर रही है। फिल्म वीकडेज में रिलीज हुई और कोई छुट्टी भी नहीं थी इसके बावजूद फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला।
मुंबई. मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों में से एक फिल्म स्पाइडर-मैन: नो वे होम (Spider-Man: No Way Home) भारत में सिनेमाघरों रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा रखा है। फिल्म वीकडेज में रिलीज हुई और कोई छुट्टी भी नहीं थी इसके बावजूद फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला। कोरोना महामारी के बाद ये पहली फिल्म है जिसने इतनी धुआंधार कमाई की और रिकॉर्ड बना दिया। मुंबई, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों सहित देशभर में इस फिल्म को जबरदस्त रिसपॉन्स मिला है। बता दें कि फिल्म ने 3 दिन में 81.04 करोड़ रुपए की कमाई कर दी ली है। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा ये फिल्म इसी वीकेंड पर पार कर लेगी। बता दें कि फिल्म में टॉम हॉलैंड (Tom Holland) लीड रोल प्ले कर रहे हैं।
पहले दिन कमाए थे इतने करोड़
पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर तहलका मचा दिया और तकरीबन 35 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। हालांकि, ये एवेंजर्स: एंडगेम का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल नहीं रही। इस फिल्म ने पहले दिन 53.10 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड कलेक्शन किया था, जिसका रिकॉर्ड अभी तक कोई फिल्म नहीं तोड़ पाई। वैसे आपको बता दें कि स्पाइडर-मैन: नो वे होम का रिलीज से पहले ही दर्शकों में बहुत ज्यादा क्रेज देखने को मिला। इतना ही नहीं इस फिल्म की प्री-बुकिंग ही 16 से 17 करोड़ की हुई थी।
इतनी स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म
भारत में 3264 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। हॉलीवुड की यह पहली फिल्म है जिसे भारत में इतने स्क्रीन्स मिले हैं। इससे पहले 2019 में रिलीज हुई एवेंजर्स एंडगेम को 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म को 60 से 70 फीसदी की ओपनिंग मिली है। सिनेमाघरों में कई शोज की एडवांस फुल बुकिंग हुई है। बता दें कि सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम को चार भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है।
- फिल्म में पुराने सभी विलेन की वापसी हो रही है। ऐसे में इसे लेकर दर्शकों में कुछ ज्यादा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। टॉम हॉलैंड की इस फिल्म में बेनेडिक्ट कंबरबैच भी नजर आए। जहां टॉम हॉलैंड पीटर पार्कर स्पाइडरमैन के रोल में हैं, वहीं बेनेडिक्ट, डॉ स्ट्रेंज भी लीड रोल में।
ये भी पढ़ें-
बोल्ड कपड़ों में सड़क पर घूमती दिखी Ramanand Sagar की पड़पोती, टॉपलेस फोटोज से भरा पड़ा है Instagram
Bipasha Basu के साथ-साथ एक और लड़की को भी डेट कर रहे थे John Abraham, 1 गलती ने खोल दी थी सारी पोल