'थप्पड़ कांड' ने Will Smith को किया पत्नी से दूर, Jada Pinkett और स्मिथ लेंगे तलाक?

Published : Apr 22, 2022, 05:33 PM IST
'थप्पड़ कांड' ने  Will Smith को किया पत्नी से दूर,  Jada Pinkett और स्मिथ लेंगे तलाक?

सार

सेलेब्स कैमरा के सामने खूब प्यार जताते नजर आते हैं। लेकिन रियल लाइफ में उनके रिश्ते कुछ और ही होते हैं। हॉलीवुड के फेमस स्टार विल स्मिथ ने अपनी पत्नी पर जोक बनाने वाले को ऑस्कर के लाइव प्रसारण के दौरान थप्पड़ मार दिया। लेकिन अब यही 'थप्पड़ कांड'उन्हें उनकी पत्नी से दूर करने वाली है।

मुंबई. ऑस्कर में हुए 'थप्पड़ कांड' को भला कौन भूल सकता है। विल स्मिथ ( Will Smith) अपनी पत्नी का मजाक बर्दाश्त नहीं कर पाए और होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। पूरी दुनिया भर में यह खबर सुर्खियों में रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस थप्पड़ कांड की वजह से विल स्मिथ अपनी पत्नी से दूर हो गए हैं। दोनों के बीच तलाक की नौबत आ गई है।

इंटरनेशनल सिनेमा के गलियारों में चर्चा है कि थप्पड़ कांड की वजह से जैडा पिंकेट (Jada Pinkett ) विल स्मिथ से बात नहीं कर रही हैं। दोनों के बीच बड़ी मुश्किल से कोई बातचीत होती है। द न्यूज इंटरनेशनल के मुताबिक एक घर में दोनों रहते हैं लेकिन बातचीत बंद है। दोनों के बीच बहुत तनाव बढ़ गया है। ऐसे में तलाक के लिए मामला कोर्ट तक पहुंच सकता है।

पहले भी जैडा पिंकेट हुई थी स्मिथ से अलग

बता दें कि इससे पहले भी जैडा पिकेंट और विल स्मिथ अलग हो चुके हैं। शादी के बाद पिकेंट का अफेयर कही और हो गया था। लेकिन बाद में उन्हें रियलाइज हुआ कि वो स्मिथ के बैगर नहीं रह पाएंगी और वापस आ गई थीं।

तलाक में स्मिथ को होगा बड़ा नुकसान

एक इंटरनेशनल मैगजीन की मानें तो ऑस्कर में थप्पड़ कांड की वजह से कपल के बीच टेंशन काफी बढ़ी है। हालांकि पहले भी इनके बीच सबकुछ अच्छा नहीं था। लेकिन अब स्थिति ज्यादा बिगड़ गई है। अगर दोनों अलग होते हैं तो सबसे ज्यादा नुकसान स्मिथ को होनेवाला है। कैलिफोर्निया कानून मुताबिक तलाक लेने पर पति को अपनी संपत्ति का आधा हिस्सा पत्नी को देना होता है। 

जैडा को मिल जाएगा स्मिथ की आधी संपत्ति

हॉलीवुड एक्टर 350 मिलियन के मालिक हैं। ऐसे में उनकी आधी संपत्ति जैडा के पास चली जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर ऐसा होता है तो ये शोबिज का सबसे खराब तलाक होगा। इससे पहले एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट का तलाक सुर्खियों में था। यह सबसे लंबा चला था। 

और पढ़ें:

सूरज हुआ मद्धम गाने की शूटिंग के दौरान करण जौहर ने की थी गंदी हरकत,जिसे लेकर आज भी हैं शर्मिंदा

शादी करने से मना करने पर Nora Fatehi की मां ने उन्हें चप्पलों से पीटा! देखें अदाकारा की धुनाई का मजेदार Video

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने बोल्डनेस की पार की हर हद, टॉपलेस तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल