महानायक अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया, सात हिंदुस्तानी से हुई थी करियर की शुरुआत

अमिताभ बच्चन ने भारतीय सिनेमा को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। उन्होंने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी।  79 साल की उम्र में भी अमिताभ पूरी तरह एक्टिव हैं और लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 29, 2022 12:53 PM IST / Updated: Mar 29 2022, 06:24 PM IST

मुंबई। भारत इस समय आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर इसकी शुरुआत मार्च, 2021 से हुई और यह उत्सव 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा। इस दौरान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने भारतीय सिनेमा को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। इन्हीं में से एक नाम है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का। फिल्म इंडस्ट्री में बिग बी के नाम से मशहूर हुए अमिताभ बच्चन ने करियर की शुरुआत 1969 में आई फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' से की थी। हालांकि, उन्हें पहचान 1971 में आई फिल्म आनंद से मिली। इस फिल्म में अमिताभ ने भास्कर बनर्जी का रोल निभाया था।

अमिताभ बच्चन का करियर आनंद से चल निकला, लेकिन फिर भी अब तक उन्हें उनकी प्रतिभा के मुताबिक पहचान नहीं मिल पाई थी। इसके बाद अमिताभ ने रेशमा और शेरा, संजोग, बॉम्बे टू गोवा और बंसी बिरजू जैसी कुछेक फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें इसका खास फायदा नहीं मिला। इसी बीच, प्राण ने फिल्म जंजीर बना रहे डायरेक्टर प्रकाश मेहरा को अमिताभ बच्चन को लेने की सिफारिश की। प्राण ने प्रकाश मेहरा से कहा कि बॉम्बे टू गोवा में इस लड़के का काम देखने के बाद मुझे लगता है कि ये फ्यूचर का स्टार है।

हालांकि, अमिताभ को फिल्म जंजीर में लेने के बाद न सिर्फ प्रकाश मेहरा बल्कि खुद बिग बी को भी लोगों ने खूब खरी खोटी सुनाई। लोग अमिताभ बच्चन का यह कहते हुए मजाक उड़ाते थे कि ये लंबा-सा हीरो कौन है। यहां तक कि बिग बी को अपने आप से नफरत होने लगी थी। थक-हार कर अमिताभ ने प्रकाश मेहरा से साफ कह दिया था कि अगर जंजीर फ्लॉप हो गई तो वो हमेशा-हमेशा के लिए फिल्म लाइन छोड़कर अपने घर इलाहाबाद लौट जाएंगे।

जंजीर की बुरी ओपनिंग से अमिताभ को आ गया था बुखार
अमिताभ की फिल्म जंजीर से न सिर्फ उनका बल्कि खुद प्रकाश मेहरा का करियर भी दांव पर लगा हुआ था। फिल्म जब रिलीज हुई तो कुछ दिनों तक इसका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। यहां तक कि फिल्म की बुरी ओपनिंग देखकर अमिताभ को बुखार भी आ गया था। लेकिन 4 दिनों के बाद अचानक दूसरे हफ्ते में फिल्म ने रफ्तार पकड़ी और एडवांस बुकिंग के लिए लोग कतारों में खड़े दिखे। इसके बाद तो अमिताभ बच्चन फिल्म इंडस्ट्री के एंग्री यंगमैन बनकर सामने आए। 1973 में रिलीज हुई जंजीर के बाद अमिताभ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अपने 53 साल के करियर में बिग बी ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। 79 साल की उम्र में भी अमिताभ पूरी तरह एक्टिव हैं और लगातार फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'झुंड' है और वो जल्द ही रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!