मनीष मल्होत्रा के पास विदेश जाने को नहीं थे पैसे, 500 रुपए मिली थी पहली सैलरी, आज है फैशन की दुनिया में धाक

मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) की गिनती आज देश के प्रमुख फैशन डिजाइनरों में होती है। उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है। कभी उनके पास विदेश जाने के लिए पैसे नहीं थे। उन्हें 500 रुपए पहली सैलरी मिली थी।

नई दिल्ली। आजादी के बाद से देश के फैशन डिजाइनरों ने देश ही नहीं विदेशों में भी अपने हुनर का डंका बजाया है। उनमें से एक नाम मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) का है। इनके द्वारा डिजाइन किये गए ड्रेस लड़कियां पहनना चाहती हैं। आइए जानते हैं मनीष मल्होत्रा का यहां तक पहुंचने का सफर कैसा रहा...

इंडिया के बेस्ट फैशन डिजाइनर्स में मनीष मल्होत्रा का नाम आता है। मल्होत्रा बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकारों की ड्रेस डिजाइन कर चुके हैं। दीपिका पादुकोण से लेकर अंकिता लोखंडे तक इनके द्वारा डिजाइन किये गए ड्रेस पहन चुकी हैं। मनीष मल्होत्रा का जन्म 5 दिसंबर 1966 को महराष्ट्र में हुआ था। मनीष एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं। 

Latest Videos

जब वह छठी क्लास में पढ़ते थे तब उन्होंने पेंटिंग क्लास जॉइन की थी। उन्हें कलर और आर्ट से जुड़ी यह क्लास बेहद पसंद आई। फिल्मों से लगाव, पेंटिंग में इंट्रेस्ट और मां के कपड़ों को देखना फैशन के लिए उनके प्यार को बढ़ाता गया। मनीष ने एक बार बताया था कि छोटी उम्र में भी वह अपनी मां की साड़ी सिलेक्शन में मदद करते हुए उन्हें सुझाव देते थे।

500 रुपए मिलता था वेतन
फैशन जगत से मनीष का पहला कनेक्शन कॉलेज के समय बना। मनीष ने मॉडलिंग के साथ-साथ बुटीक में काम करना स्टार्ट कर दिया, जहां उन्होंने डिजाइनिंग की बारीकी सीखी। उन्हें यहां काम करने के लिए 500 रुपए महीने की सैलरी दी जाती थी। उन्हें फैशन की पढ़ाई के लिए विदेश जाना था, लेकिन उनके पास पैसे नहीं थे। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी। उनकी मेहनत तब रंग लाई जब डेविड धवन ने उन्हें पहला ब्रेक दिया।
 
फिल्म स्वर्ग से की बॉलीवुड में एंट्री 
करियर फ्रंट की बात करें तों मनीष ने जूही चावला अभिनीत स्वर्ग फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी। उन्होंने जूही चावला के लिए तीन कपड़े डिजाइन किये थे, जिसके बाद वह बॉलीवुड में छा गए। इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी, ऐश्वर्या राय बच्चन, करीना कपूर, रानी मुखर्जी, आमिर खान, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित के लिए ड्रेस डिजाइन किए। उनका दबदबा आज भी फिल्म इंडस्ट्री में कायम है।

इतना ही नहीं, मनीष मल्होत्रा ने आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी को भी डिजाइन किया है। इसके अलावा उन्होंने मनीष मूरे, काइली मिनोग, करोलिना कुर्कोवा, केट मॉस और नाओमी कैंपबेल जैसे हॉलीवुड सितारों के लिए भी ड्रेस डिजाइन किए हैं।

यह भी पढ़ें- जानिए कौन हैं सब्यसाची मुखर्जी, जिनके डिजाइनर लहंगे पहनने का सपना देखती हैं लड़कियां

अब तक मिल चुके हैं 47 अवॉर्ड
मनीष मल्होत्रा को मिले अवार्ड्स की लिस्ट काफी लंबी है। उन्हें अब तक फैशन से जु़ड़े 47 अवॉर्ड मिल चुके हैं और 49 अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने फिल्म फेयर IIFA अवॉर्ड , बॉलीवुड फैशन अवॉर्ड जैसे महत्वपूर्ण अवार्ड जीते हैं। मनीष के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट फिल्म 'रंगीला' साबित हुई, जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav